मुफ्त में देखी जाने वाली विश्व धरोहरों पर लगी 5 गुना एंट्री फीस

भोपाल। मध्यप्रदेश में बनी विश्व धरोहरों को देखने के लिए लोग देश-विदेश से मप्र पहुंचते हैं, लेकिन लगता है वन विभाग नहीं चाहता कि लोग विश्व धरोहरों को देखने के लिए यहां आए। तभी तो भीमबैठिका पर पांच गुना ज्यादा एंट्री फीस लगा दी है, जबकि यह विश्व धरोहर है और इसे देखना बिल्कुल निशुल्क है। वन विभाग ने 15 दिसंबर से भीमबैठिका की एंट्री फीस को पहले से कई गुना ज्यादा कर दिया है, जिस कारण लोगों को परेशानियां हो रही हैं। 

हैरानी की बात तो यह है कि इस बढी हुई फीस के बारे में वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को ही जानकारी नहीं है।  इसके लिए वन विभाग मुख्यालय से वर्तमान में कोई आदेश भी जारी नहीं किए गए हैं। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News