बैडमिंटन टूर्नामेंट : ADG पवन जैन और विपिन माहेश्वरी की जोड़ी बनी विजेता

Published on -
5th-Open-Badminton-Tournament---Winner-of-ADG-Pawan-Jain-and-Vipin-Maheshwari

भोपाल|  स्थानीय पुलिस जिम्नेशिम हॉल में खेली जा रही 5वीं लाल परेड ओपन बैडमिन्टन प्रतियोगिता में पवन जैन-विपिन माहेश्वरी की जोड़ी ने उज्जैन की टीम को हराकर फाइनल अपने नाम कर लिया है| प्रतियोगिता का आयोजन मप्र पुलिस तथा लाल परेड मैदान स्पोट्र्स क्लब के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। फाइनल मुकाबला रविवार को हुआ, जिसमे पवन जैन-विपिन माहेश्वरी की जोड़ी विजेता रही| 

स्पर्धा के 55 वर्ष वर्ग में एडीजी पवन जैन और विपिन माहेश्वरी की जोड़ी ने फ़ाइनल में राष्ट्रीय खिलाड़ी उज्जैन के राजेश योहान और शैलेन्द्र सिन्हा को 21- 15 एवं 21- 19 से सीधे सेटों में हरा दिया । सात दिवसीय टुर्नामेंट में प्रदेश के 450 खिलाड़ियों ने भाग लिया ।  

चुस्ती फुर्ति के साथ अपने कर्तव्य का निर्वहन करने वाले वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के लिए खेल का भी अपना महत्व है| बहुमुखी प्रतिभा के धनी एडीजी पवन जैन कानून व्यवस्था के साथ ही जाने माने कवी भी हैं और उनकी ख्याति देश विदेश तक फैली हुई है| 1987 बैच के आईएएस अधिकारी एडीजी योजना और जाने माने कवि पवन जैन ब्रिटेन में अंतर्राष्ट्रीय कवि सम्मेलन में कविता पाठ कर चुके हैं और खेल के क्षेत्र में भी उनकी प्रतिभा उभर कर सामने आई है| इस जीत को लेकर एडीजी पवन जैन ने ख़ुशी जाहिर की और सोशल मीडिया पर  शुभकामनाओं के लिए सभी का आभार जताया|  


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News