छावनी में तबदील राजधानी, 6 हजार पुलिस अधिकारी कर्मचारी सड़कों पर

-6-thousand-police-officers-on-the-streets-in-capital-bhopal

भोपाल। राजधानी में कल होने वाले मतदान को लेकर पुलिस ने सुरक्षा के चौकस इंतजाम कर लिए हैं। शहर को छावनी में तबदील कर दिया गया है। चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने के लिए भोपाल में 6 हजार पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों की तैनाती की गई है। अतिसंवेदनशील इलाकों में स्पेशल फोर्सेस की तैनाती की गई है। 

डीआईजी धमेज़्ंद्र चौधरी ने बताया कि विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रों में 3 फ्लाइंग स्क्वॉड टीम (एफ एसटी) एवं स्टैटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी) पूर्व से 24 घंटे कार्यरत है। इन टीमों में कार्यपालन दंडाधिकारी के अतिरिक्त पुलिस अधिकारी व बल तैनात है। किसी भी सूचना पर उनके द्वारा कार्रवाई की जा रही है। जिला पुलिस बल, केंद्रीय बल एवं एसएएफ सहित 6 हजार अधिकारी, कर्मचारियों को सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनात किया गया है। आदर्श आचार संहिता के तहत मतदान समाप्ति से 48 घंटे पूर्व अर्थात आज दिनांक 26 नवंबर को शाम 5 बजे से जिले में ठहरे हुए बाहरी व्यक्तियों की तलाशी का व्यापक अभियान चलाया जाएगा। इसके अंतर्गत विभिन्न ठहरने वाले स्थान होटल, धर्मशाला, लॉज , सराय, विभिन्न गार्डन के अतिरिक्त विभिन्न बस्तियों में चेकिंग की जाएगी। बाहरी व्यक्ति जो कि जिले के मतदाता नहीं है। उन्हें तत्काल बाहर जाने के लिए कहा जाएगा। चेकिंग के दौरान पाए गए ऐसे व्यक्ति व उनको ठहराने वाले व्यक्तियों के खिलाफ  दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। प्रत्येक थाने पर थाना प्रभारी की मोबाईल के अतिरित्क 1-1 क्यूआरटी मोबाइल उप निरीक्षक के नेतृत्व में बनाई गई है। इसके अलावा थाना क्षेत्र में अन्य मोबाईलें भी लगातार भ्रमण करेंगी। पूरे जिले में 200 सेक्टर मजिस्ट्रेट की मोबाईलों के साथ-साथ 10 से 12 केंद्रों पर एक पुलिस मोबाईल बनाई गई है, जो इन 10-12 मतदान केंद्रों पर लगातार भ्रमण कर निगरानी करेगे।


About Author
Avatar

Mp Breaking News