Bhopal News : साथ रहने के लिए 7 फेरे नहीं 7 शर्ते हैं जरूरी, सामने आया अनोखा मामला

bhopal

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) में टूटते हुए परिवार को बचाने के लिए जिला विधिक प्राधिकरण को भारी मशक्कत करनी पड़ी। इस मामले में नौकरी (Job) कर रही पत्नी ने अपने पति को घर से बाहर निकाल दिया था और बच्चों तक से नहीं मिलने दे रही थी। बाद में पत्नी की सात शर्तें मानने के बाद में ही समझौता हो पाया।

MP : 2 पंचायत सचिव समेत 7 कर्मचारी निलंबित, 4 को नोटिस, 3 ANM का वेतन काटा

शादी के सात फेरे और सात जन्मों का साथ, हिंदू संस्कृति में विवाह का यही मुख्य आधार माना जाता है। लेकिन भोपाल में पति-पत्नी के बीच कुछ ऐसी लड़ाई शुरू हुई कि जिससे परिवार टूटने के कगार पर पहुंच गया। दरअसल रेलवे (Indian Railway Job) में काम कर रही पत्नी ने अपने जीजा की मौत के बाद अपनी बहन की बेटी को अपने घर में स्थाई रूप से रख लिया और उसकी बहन का हस्तक्षेप भी घर में काफी बढ़ गया।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)