मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भोपाल के चर्चित 90 डिग्री पुल को लेकर बड़ा बयान दिया है उन्होंने कहा है कि इस पुल का डिजाइन बदला जायेगा आगे किसी भी निर्माण में या विकास कार्य में इतनी बड़ी गलती ना हो इसका ध्यान रखा जायेगा, सीएम ने डिजाइन के लिए दोषी अधिकारी पर कार्रवाई के भी निर्देश दिए, उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा मध्य प्रदेश में कहीं संकट नहीं है संकट कांग्रेस में है।
90 डिग्री पुल का डिजाइन बदलेगा, दोषी पर कार्रवाई होगी
मुख्यमंत्री ने कहा कि 90 डिग्री वाला पुल अभी निर्माणाधीन है अभी उसका लोकार्पण नहीं हुआ है, मैंने निर्देश दिया है कि जहाँ से कर्व आया है,आपत्ति आई है उसे सुधारा जाए, जिससे उस पुल से निकलने वालों को कोई परेशानी ना हो, उन्होंने कहा इस निर्माण से सबक लेते हुए अब ये ध्यान रखा जायेगा कि आगे इस तरह की कोई गलती ना हो।

सीएम का तंज, प्रदेश में खाद का संकट नहीं संकट कांग्रेस में
कांग्रेस द्वारा प्रदेश में खाद के संकट के सवाल पर सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा कि दरअसल संकट मध्य प्रदेश में कहीं नहीं है, ये कांग्रेस का संकट है, खाद का संकट नहीं है। कांग्रेस पार्टी में नेतृत्व का संकट है, नेताओं का संकट है, मुद्दों का संकट है, भाषा का संकट है उसे सलाह है वो इस संकट से निपट ले तो अच्छा है।
लोकतंत्र सेनानियों के लिए की ये घोषणा
मुख्यमंत्री निवास, भोपाल में आयोजित लोकतंत्र सेनानी प्रादेशिक सम्मेलन में सीएम ने घोषणा की कि 70 साल से अधिक उम्र के लोकतंत्र सेनानियों को आयुष्मान कार्ड, पीएमश्री एयर एम्बुलेंस का लाभ और लोकतंत्र सेनानियों के परिवार के पात्र सदस्यों को शासन की रोजगार एवं स्वरोजगार से जुड़ी योजनाओं का लाभ मिलेगा।