भोपाल के 90 डिग्री वाले पुल की डिजाइन बदलेगी, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने दोषी पर एक्शन के निर्देश दिए, कांग्रेस पर साधा निशाना

सीएम ने कहा कि लोकतंत्र के सेनानियों के लिए सरकार ने बड़ा फैसला लिया है , सरकार 70 साल से अधिक उम्र वाले सेनानियों के लिए हम पीएमश्री एम्बुलेंस योजना का लाभ उन्हें देंगे आयुष्मान कार्ड भी सरकार बनाएगी

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भोपाल के चर्चित 90 डिग्री पुल को लेकर बड़ा बयान दिया है उन्होंने कहा है कि इस पुल का डिजाइन बदला जायेगा आगे किसी भी निर्माण में या विकास कार्य में इतनी बड़ी गलती ना हो इसका ध्यान रखा जायेगा, सीएम ने डिजाइन के लिए दोषी अधिकारी पर कार्रवाई के भी निर्देश दिए, उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा मध्य प्रदेश में कहीं संकट नहीं है संकट कांग्रेस में है।

90 डिग्री पुल का डिजाइन बदलेगा, दोषी पर कार्रवाई होगी 

मुख्यमंत्री ने कहा कि 90 डिग्री वाला पुल अभी निर्माणाधीन है अभी उसका लोकार्पण नहीं हुआ है, मैंने निर्देश दिया है कि जहाँ से कर्व आया है,आपत्ति आई है उसे सुधारा जाए, जिससे उस पुल से निकलने वालों को कोई परेशानी ना हो, उन्होंने कहा इस निर्माण से सबक लेते हुए अब ये ध्यान रखा जायेगा कि आगे इस तरह की कोई गलती ना हो।

सीएम का तंज, प्रदेश में खाद का संकट नहीं संकट कांग्रेस में   

कांग्रेस द्वारा प्रदेश में खाद के संकट के सवाल पर सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा कि दरअसल संकट मध्य प्रदेश में कहीं नहीं है, ये कांग्रेस का संकट है, खाद का संकट नहीं है। कांग्रेस पार्टी में नेतृत्व का संकट है, नेताओं का संकट है, मुद्दों का संकट है, भाषा का संकट है उसे सलाह है वो इस संकट से निपट ले तो अच्छा है।

लोकतंत्र सेनानियों के लिए की ये घोषणा 

मुख्यमंत्री निवास, भोपाल में आयोजित लोकतंत्र सेनानी प्रादेशिक सम्मेलन में सीएम ने घोषणा की कि 70 साल से अधिक उम्र के लोकतंत्र सेनानियों को आयुष्मान कार्ड, पीएमश्री एयर एम्बुलेंस का लाभ और लोकतंत्र सेनानियों के परिवार के पात्र सदस्यों को शासन की रोजगार एवं स्वरोजगार से जुड़ी योजनाओं का लाभ मिलेगा।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News