भोपाल में 74 लोगों ने जीती कोरोना से जंग, तालियों से हुआ स्वागत

भोपाल| मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) में बढ़ते कोरोना संक्रमितों के बीच राहत भरी खबर भी है| शुक्रवार को भोपाल में कुल 74 मरीज कोरोना संक्रमण (Corona Infection) से ठीक होकर अपने घर रवाना हुए। इसी के साथ भोपाल का रिकवरी रेट 69 प्रतिशत से अधिक हो गया है।

सुबह चिरायु अस्पताल से 20 व्यक्ति और शुक्रवार शाम को हमीदिया अस्पताल से 28 और खुशीलाल होम्योपैथी चिकित्सालय से 26 व्यक्ति डिस्चार्ज हुए। इन उपलब्धियों के साथ भोपाल का रिकवरी रेट 69 प्रतिशत से अधिक हो गया। गांधी मेडिकल कॉलेज और हमीदिया हॉस्पिटल की डीन श्रीमती अरूणा कुमार ने बताया कि आज चिकित्सालय से 28 कोरोना संक्रमित व्यक्ति स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए। इनमे से 6 व्यक्ति बेहद गंभीर अवस्था में आईसीयू में थे। अपने दृढ़ निश्चय और आत्मबल से इस संक्रमण से विजय प्राप्त करने वाले कोरोना सेवियर्स का हमीदिया अस्पताल ने तालियों से स्वागत किया और उनके बधाइयां दी। इस उत्सव और खुशी के समय में पैरामेडिकल स्टाफ चिकित्सक सुपरिटेंडेंट अधिष्ठाता ने इन सभी व्यक्तियों को मास्क और सैनिटाइजर देकर उन्हें उनके घर रवाना किया।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News