कमलनाथ सरकार के कार्यकाल की जांच के लिए शिवराज सरकार का बड़ा फैसला

भोपाल| मुख्यमंत्री (Chief minister) शिवराज सिंह चौहान (Shivraj singh Chauhan) ने कमलनाथ सरकार (kamalnath government) के पिछले 6 साल के कार्यकाल में हुए निर्णयो की समीक्षा करने का निर्णय लिया है। दरअसल पिछली बार प्रदेश के गृह मंत्री (Home minister) डा.नरोत्तम मिश्रा (dr. narottam mishra) ने घोषणा की थी कि कमलनाथ सरकार ने जिस तरह के निर्णय लिए उनकी समीक्षा के लिए जल्द ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स ‘Group of Ministers’ बनाया जाएगा|

बुधवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 3 सदस्यीय ग्रुप ऑफ मिनिस्टर के गठन की घोषणा की । इसमें नरोत्तम मिश्रा के साथ साथ जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट (Tulsi silawat) और कृषि मंत्री कमल पटेल (Kamal patel) को भी शामिल किया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव जल्दी से कमेटी की बैठक की सूचना जारी करेंगे। दरअसल कमलनाथ सरकार ने जाते-जाते महिला आयोग, पिछङा आयोग ,युवा कल्याण आयोग समेत कई आयोग निगम मंडलों में नियुक्तियां की थी और इसके साथ साथ ही महिला बाल विकास में मोबाइल खरीदी का एक बड़ा टेंडर सरकार जाने के 4 दिन पूर्व भी जारी किया गया था ।अब यह समिति इनमें से किन किन विषयों का चुनाव करेगी और इनके अलावा कौन से अन्य विषय इसमें शामिल होंगे, यह देखने वाली बात होगी।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News