कमलनाथ के इस बड़े फैसले को पलटेगी शिवराज सरकार, मानसून सत्र में आएगा संशोधन विधेयक

भोपाल| मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की पूर्व की कमलनाथ सरकार (Kamalnath Government) के बड़े फैसलों को सत्ता में आते ही भाजपा सरकार ने पलटना शुरू कर दिया है| अब शिवराज सरकार (Shivraj Government) एक और बड़े फैसले को पलटने जा रही है| महापौर और नगर पालिका अध्यक्ष का चुनाव पार्षदों के बीच से कराने के कांग्रेस सरकार के फैसले को बदला जाएगा। जनता ही महापौर और नगर पालिका अध्यक्ष को चुनेगी।

प्रदेश सरकार ने इसकी तैयारी कर ली है | मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नगरीय आवास एवं विकास विभाग के इस प्रारंभिक प्रस्ताव को सैद्धांतिक मंजूरी दे चुके हैं। अब कैबिनेट में यह संशोधन प्रस्ताव लाया जाएगा, जिस पर मंजूरी मिलने के बाद इसे विधानसभा के आगामी मानसून सत्र में पेश किया जाएगा। सोमवार को मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस की अध्यक्षता में हुई वरिष्ठ सचिव समिति की बैठक में जुलाई में संशोधन विधेयक लाने की अनुमति नगरीय विकास एवं आवास विभाग को दी।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News