भोपाल में लगेगी स्वर्गीय कैलाश सारंग जी की भव्य प्रतिमा, शिवराज ने की घोषणा

Published on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की है कि भोपाल में जनसंघ के संस्थापक सदस्य स्वर्गीय कैलाश सारंग जी की भव्य प्रतिमा लगाई जाएगी। शिवराज ने यह घोषणा स्वर्गीय कैलाश सारंग जी की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित स्मृति संध्या के अवसर पर की। भाजपा के संस्थापक सदस्य, पूर्व सांसद, प्रसिद्ध समाजसेवी और जन जन के प्रिय स्वर्गीय कैलाश सारंग जी की प्रथम पुण्यतिथि और उनकी धर्मपत्नी स्वर्गीय श्रीमती प्रसून सारंग जी की जयंती के अवसर पर रविंद्र भवन मुक्ताकाश में स्मृति संध्या का आयोजन किया गया। स्मृति संध्या में बोलते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सारंग जी को बहुआयामी व्यक्तित्व का धनी बताते हुए कहा कि वह हमारे मार्गदर्शक थे। वे न केवल एक कुशल राजनेता बल्कि नेतृत्वकर्ता, साहित्यकार, रचनाकार और शायर भी थे।

जबलपुर में फिर हत्या, युवक को मारकर सड़क पर फेंका

शिवराज ने कहा कि स्व. कैलाश सारंग जी ने मेरे जैसे हजारों युवाओं को राष्ट्र सेवा से जोड़ा और उनका मार्गदर्शन किया। उन्होंने मंत्री विश्वास सारंग की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने अपने पिता स्वर्गीय कैलाश सारंग जी के पद चिन्हों पर चलते हुए उनके कार्यों को आगे बढ़ाया है। शिवराज ने भोपाल में स्वर्गीय कैलाश सारंग की भव्य प्रतिमा लगाने की भी घोषणा की और कहा कि उनकी स्मृति को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए हम सब मिलकर नर सेवा नारायण सेवा के उनके संकल्प को आगे बढ़ाएंगे। इस अवसर पर मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि मेरे पिता मेरे गुरु के साथ कई क्षणो में मेरे दोस्त भी थे। उन्होंने अपना सारा जीवन समाज सेवा के लिए समर्पित कर दिया और कायस्थ समाज को संगठित कर संपूर्ण हिंदू समाज को संगठित करने का कार्य किया। विश्वास ने कहा कि मेरे माता पिता की स्मृति में सेवा कार्य अनवरत जारी रहेंगे। यही उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस अवसर पर हिंदू धर्म पर शोध संस्थान और कैलाश सारंग डायग्नोस्टिक सेंटर का वर्चुअल भूमि पूजन भी किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अलावा केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा भी शामिल हुए।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News