इस ‘ट्वीट’ पर जमकर ट्रोल हो रहे पटवारी, लोगों ने घेरा, भाजपा बोली ‘यह ‘बेटियों’ का अपमान’

भोपाल| अक्सर अपने बयानों को लेकर विवादों में रहने वाले पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी (Jitu Patwari) मोदी सरकार को घेरने के चक्कर में खुद घिर गए हैं| ट्वीट के जरिए उन्होंने मोदी सरकार को घेरने की कोशिश की। ‘विकास’ को लेकर पटवारी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा लेकिन, जिन शब्दों का उन्होंने इस्तेमाल किया, उसको लेकर वो विवादों में घिर गए हैं| ट्विटर पर पूर्व मंत्री पटवारी ट्रोल हो रहे हैं, वहीं भाजपा (BJP) ने इसे बेटियों का अपमान बताया है|

दरअसल, पेट्रोल-डीजल महंगा होने के विरोध में कांग्रेस ने सड़क पर उतर का विरोध किया| इंदौर में पूर्व मंत्री ने शिवराज सरकार और मोदी सरकार को जमकर कोसा| इसके बाद उन्होंने ट्वीट कर भी मोदी सरकार पर निशाना साधा| पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने ट्वीटर पर लिखा कि ‘पुत्र के चक्कर में 5 पुत्री पैदा हो गई! 1-नोटबंदी, 2-जीएसटी, 3-महंगाई, 4-बेरोजगारी और 5-मंदी। परंतु अभी तक विकास पैदा नहीं हुआ’। इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया यूजर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं|


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News