भोपाल| अक्सर अपने बयानों को लेकर विवादों में रहने वाले पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी (Jitu Patwari) मोदी सरकार को घेरने के चक्कर में खुद घिर गए हैं| ट्वीट के जरिए उन्होंने मोदी सरकार को घेरने की कोशिश की। ‘विकास’ को लेकर पटवारी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा लेकिन, जिन शब्दों का उन्होंने इस्तेमाल किया, उसको लेकर वो विवादों में घिर गए हैं| ट्विटर पर पूर्व मंत्री पटवारी ट्रोल हो रहे हैं, वहीं भाजपा (BJP) ने इसे बेटियों का अपमान बताया है|
दरअसल, पेट्रोल-डीजल महंगा होने के विरोध में कांग्रेस ने सड़क पर उतर का विरोध किया| इंदौर में पूर्व मंत्री ने शिवराज सरकार और मोदी सरकार को जमकर कोसा| इसके बाद उन्होंने ट्वीट कर भी मोदी सरकार पर निशाना साधा| पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने ट्वीटर पर लिखा कि ‘पुत्र के चक्कर में 5 पुत्री पैदा हो गई! 1-नोटबंदी, 2-जीएसटी, 3-महंगाई, 4-बेरोजगारी और 5-मंदी। परंतु अभी तक विकास पैदा नहीं हुआ’। इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया यूजर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं|
वीडी शर्मा ने घेरा
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने ट्वीट कर कहा ‘भाजपा ऐसे लोगों की वजह से ही श्री नरेंद्र मोदी जी ने #BetiBachaoBetiPadhao अभियान की शुरुआत की थी!| पूरे देश ने इसका समर्थन किया एवं स्वागत किया लेकिन कांग्रेस अभी भी बेटियों के प्रति हीन भावना से ग्रसित है! उम्मीद है सोनिया गाँधी जी,प्रियंका गाँधी जी इस पर जरूर कुछ टिप्पड़ी करेंगी’|
…तभी कांग्रेस ने मुख्यमंत्री कन्यादान योजना बंद की
भाजपा विधायक ने कहा ‘बेटियों से इतनी परेशानी। तभी कांग्रेस ने मुख्यमंत्री कन्यादान योजना बंद कर दी थी । वैसे मुझे इसमे सोनिया जी और प्रियंका गाँधी का विरोध भी समझ आ रहा है, नया तरीका है राहुल गांधी को फिर अध्यक्ष बनाने की लॉबिंग करने का। बहरहाल कांग्रेस गयी तेल लेने अपने को क्या’|
https://twitter.com/jitupatwari/status/1275733839764217858
बेटियों से इतनी परेशानी ।
तभी कांग्रेस ने मुख्यमंत्री कन्यादान योजना बंद कर दी थी ।
वैसे मुझे इसमे सोनिया जी और @priyankagandhi का विरोध भी समझ आ रहा है, नया तरीका है राहुल गांधी को फिर अध्यक्ष बनाने की लॉबिंग करने का ।
बहरहाल कांग्रेस गयी तेल लेने अपने को क्या ? https://t.co/ORDKltgQAF
— Rameshwar Sharma (मोदी का परिवार) (@rameshwar4111) June 24, 2020
ऐसे लोगों की वजह से ही श्री @narendramodi जी ने #BetiBachaoBetiPadhao अभियान की शुरुआत की थी! पूरे देश ने इसका समर्थन किया एवं स्वागत किया लेकिन कांग्रेस अभी भी बेटियों के प्रति हीन भावना से ग्रसित है! उम्मीद है सोनिया गाँधी जी, @priyankagandhi जी इस पर जरूर कुछ टिप्पड़ी करेंगी! https://t.co/r6TOFrNQIi
— VD Sharma (Modi Ka Parivar) (@vdsharmabjp) June 24, 2020