कैसा हो लॉकडाउन 4.0, सीएम शिवराज ने पूर्व मुख्यमंत्रियों से की बात

भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना संक्रमितों (Corona POsitive) की संख्या चार हजार पार हो चुकी है। संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए सरकार लॉक डाउन (Lockdown 4.0) के चौथे चरण की तैयारी कर रही है। हालांकि इस बार लॉक डाउन का स्वरूप अलग होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इसका जिक्र कर चुके हैं। वही प्रदेश में लॉक डाउन को लेकर सुझाव लिए जा रहे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) ने पूर्व मुख्यमंत्रियों से इस संबंध में फोन पर चर्चा की है।

सीएम शिवराज ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह , कमलनाथ और उमा भारती से दूरभाष द्वारा बातचीत कर लॉक डाउन के स्वरूप के संबंध में उनके विचार जाने। उन्होंने राज्य में कोरोना नियंत्रण के प्रयासों, आम लोगों की राहत के लिए की गई व्यवस्थाओं और श्रमिकों को रोजगार देने के लिए उठाए गए कदमों की भी जानकारी दी।मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्रियों से प्राप्त सुझावों के अनुरूप अन्य आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News