मप्र के इन जिलों में टिड्डियों का हमला, किसानों के लिए जरूरी सलाह

भोपाल| राजस्थान की सीमा से लगे जिलों में टिड्‌डी दल के हमले से किसानों में हड़कंप मच गया है| किसान थालियां बजाकर उन्हें भगा रहे हैं|टिड्‌डी दल ने यहां संतरे के पेड़ों और सब्जियों को काफी नुकसान पहुंचाया है। उज्जैन, शाजापुर, आगर, मंदसौर, शाजापुर के किसान टिड्डियों के हमले से परेशान हैं| बुधवार सुबह उज्जैन जिले के पानबिहार के पास रनाहेड़ा गांव में टिड्डी दल को भगाने दिल्ली से टीम पहुंची। टीम ने अलसुबह फायर ब्रिगेड की मदद से दवाई का स्प्रे किया, जिससे लाखों की तादाद में टिड्डियां पेड़ों पर और खेतों में दिखाई दीं। वहीं संचालक, किसान कल्याण तथा कृषि विकास द्वारा राजस्थान की सीमा से लगे मंदसौर, नीमच तथा उज्जैन जिले के कुछ क्षेत्रों में टिड्डी दल के आने की प्रशासनिक जानकारी के आधार पर बचाव और सतर्कता के लिए निर्देश जारी किये हैं।

समूह बनाकर खेतों में निगरानी करें
टिड्डी दल से होने वाले नुकसान को देखते हुए उक्त जिलों के किसानों को सलाह दी गयी है कि वे अपने स्तर पर समूह बनाकर खेतों में रात के समय निगरानी करें। शाम 7 से 9 बजे के बीच टिड्डी दल रात्रि विश्राम के लिए कहीं भी बैठ सकता है, जिसकी पहचान एवं जानकारी के लिए स्थानीय स्तर पर दल का गठन कर सतत् निगरानी रखें।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News