Tue, Dec 30, 2025

झोलाछाप डाक्टर ने ली किसान की जान

Written by:Harpreet Kaur
Published:
झोलाछाप डाक्टर ने ली किसान की जान

Farmer’s Death in Raisen’s Begumganj : रायसेन जिले के बेगमगंज इलाके के करहोला गांव में एक झोलाछाप फर्जी डाक्टर द्वारा गलत इंजेक्शन लगाने से बीमार किसान की जान चली गई। किसान के गर्दन में दर्द हो रहा था। झोलाछाप डाक्टर ने बिना कोई जांच किये उसे एक इंजेक्शन लगा दिया।

आयोग का नोटिस 

किसान की हालत बिगड़ गई। वह बेहाश हो गया तो परिजन उसे लेकर सिविल अस्पताल पहुंचे जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने इस मामले में संज्ञान लेकर पुलिस अधीक्षक, रायसेन से पंजीबद्ध आपराधिक प्रकरण में की गई कार्यवाही का एक माह में प्रगति प्रतिवेदन मांगा है।