सिंधिया के मप्र आने की चर्चा से हलचल तेज, कांग्रेस को लग सकता है झटका!

भोपाल| कोरोना संकट (Corona Crisis) के बीच मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में उपचुनाव (By-Election) को लेकर तैयारियां तेज हो गई है| इस बीच लॉक डाउन (Lockdown) के दौरान दिल्ली से ही सक्रिय रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) के मध्य प्रदेश आने की चर्चा है| सिंधिया समर्थकों के अनुसार 1 जून को ज्योतिरादित्य सिंधिया भोपाल आ रहे हैं| सिंधिया के दौरे से पहले चर्चा है कि उनके आने के बाद कांग्रेस के कई बड़े नेता बीजेपी में शामिल होंगे। हाल ही में 250 से अधिक कांग्रेसियों ने भाजपा की सदस्यता ली है|

कांग्रेस छोड़ भाजपा में जाने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया एक ही बार मप्र आये हैं| राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने के बाद वह दिल्ली लौट गए थे। इसके बाद लॉकडाउन के कारण सिंधिया दिल्ली में ही हैं| इस बीच ग्वालियर क्षेत्र में उनके गुमशुदा के पोस्टर लगने से सियासत गरमाई हुई है| कहा जा रहा है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया 1 जून को मध्यप्रदेश दौरे पर आ सकते हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया भोपाल में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News