उज्जैन नाबालिग दुष्कर्म मामले का एक संदिग्ध पुलिस हिरासत में, नरोत्तम मिश्रा बोले, SIT का गठन कर दिया है, दोषी बचेंगे नहीं

Atul Saxena
Published on -

Ujjain minor rape case : उज्जैन में एक 12 साल की नाबालिग के साथ दरिंदगी करने वाले एक संदिग्ध को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है, पुलिस संदिग्ध से कड़ी पूछताछ कर रही है। गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि घटना के बाद सरकार गंभीर है, SIT का गठन कर दिया है , दोषी कोई भी हो बचेगा नहीं। उधर कांग्रेस सरकार पर हमलावर है , पीड़िता के इलाज के लिए एक करोड़ रुपये देने और दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग कर रही है।

घटना ने शहर, समाज और सरकार को शर्मसार किया 

बच्ची के साथ हुई दरिंदगी ने ना सिर्फ महाकाल की नगरी को शर्मसार किया बल्कि समाज को भी आईना दिखाया है। इस घटना ने सरकार के उन दावों की भी पोल खोल दी है जिसमें सरकार जोर शोर से मध्य प्रदेश को महिलाओं, बच्चियों के लिए सुरक्षित बताती है। खून से लथपथ बच्ची यहाँ वहां भागती रही, करीब 8 किलोमीटर तक बच्ची भटकती रही, मदद की गुहार लगाती रही लेकिन किसी ने उसकी मदद नहीं की। सूचना पर पुलिस ने बच्ची को अस्पताल पहुंचाया लेकिन हालत नाजुक होने के कारण इंदौर रेफर कर दिया, जहाँ उसका इलाज जारी है।

बच्ची अस्पताल में भर्ती , माँ का पता नहीं लगा पाई अभी पुलिस  

अपने साथ हुई इस घिनौनी हरकत से घबराई बच्ची सहमी और डरी हुई है वो पुलिस को सिर्फ इतना बता पाई है कि वो प्रयागराज उत्तर प्रदेश की रहने वाली है उसके साथ कुछ गलत हुआ है, उसकी माँ के साथ भी गलत हुआ है, लेकिन माँ कहाँ है बच्ची ये नहीं बता पा रही। बड़ी बात ये है कि घटना के कई घंटे बीत जाने के बाद भी उज्जैन पुलिस बच्ची की माँ की खोज नहीं कर पाई है, पुलिस इस सवाल का भी उत्तर खोज नहीं पाई है कि उत्तर प्रदेश की बच्ची उज्जैन कैसे पहुंची?

एक संदिग्ध हिरासत में सरकार ने गठित की SIT

घटना के सवाल पर गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि सरकार गंभीर है, हमने घटना की जाँच के लिए एसआईटी गठित कर दी है, एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है, पूछताछ में जो कुछ भी सामने आयेगा पुलिस उस हिसाब से एक्शन लेगी। उधर इस घटना के बाद कांग्रेस, भाजपा सरकार पर हमलावर है।

रणदीप सुरजेवाला ने मप्र सरकार पर साधा निशाना 

कांग्रेस प्रवक्ता और मप्र के प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बयान जारी कर इसकी कड़े शब्दों में निंदा की और ट्वीट कर  शिवराज सरकार पर निशाना साधा, उन्होंने लिखा – ऐसी दुर्दांत और वीभत्स “निर्भय कांड ” से भी घिनौनी घटना के लिए शिवराज सरकार को चुल्लू भर पानी में डूब कर मर जाना चाहिये। जो 12 साल की अबोध बच्ची के साथ न्याय नहीं सकते, ऐसी भाजपा सरकार को सत्ता में एक क्षण भी बने रहने का अधिकार नहीं। भाजपा शासन में हर दिन 8 बलात्कार की घटनाएँ होती हैं, 18 साल में 58,000 बलात्कार हो चुके, 18 साल में 68,000 बेटियों-महिलाओं का अपहरण हो चुका, अब ऐसे कायरों की भाजपा सरकार को चलता करने का समय आ गया है।

सुरजेवाला का ट्वीट – सरकार के पास बेटियों के लिए केवल “झूठे वादों” और “फर्जी दावों” के अलावा कुछ नहीं

एक अन्य ट्वीट में सुरजेवाला ने लिखा – महाकाल नगरी उज्जैन के महाकाल थाना क्षेत्र में ही बच्ची से दरिंदगी का महापाप, निकम्मी भाजपा सरकार में थाने के नज़दीक ही, 12 साल की बच्ची “निर्भया” जैसी हैवानियत का शिकार। दरिंदगी झेलने के बाद भी खून से लथपथ बच्ची, ढाई घंटे तक अर्धनग्न हालत में सड़कों पर भटकती रही, मगर शिवराज सरकार की पुलिस और पूरा सरकारी हमला सोता रहा बच्ची ने मां के साथ भी “गलत” होने की बात बताई है, मगर पुलिस को अब तक इसका कुछ अता-पता नहीं।  दिल दहला देने वाली ये घटना, एक बार फिर मध्य प्रदेश और पूरे देश को शर्मशार करने वाली है मगर महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले में मध्य प्रदेश को देश में सबसे असुरक्षित बनाने वाले सीएम शिवराज और भाजपा सरकार के पास बेटियों के लिए केवल “झूठे वादों” और “फर्जी दावों” के अलावा कुछ नहीं है शर्म कीजिए, शिवराज जी

कमलनाथ ने सीएम शिवराज पर किया हमला 

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सुरजेवाला के ट्वीट को टैग करते हुए ट्वीट किया – मध्यप्रदेश बेटियों के लिये सबसे असुरक्षित प्रदेश बनता जा रहा है। इस सरकार के लिये बेटियों की सुरक्षा केवल विज्ञापन और भाषण का विषय है। उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा – उज्जैन में एक छोटी बच्ची के साथ अत्यंत क्रूरतापूर्ण दुराचार का मामला देखकर रूह कांप जाती है। 12 साल की बेटी के साथ जिस तरह का दुष्कृत्य हुआ और जिस तरह से वह अर्धनग्न अवस्था में शहर के कई इलाकों में भागती रही और फिर बेहोश होकर सड़क पर गिर गई, उससे मानवता शर्मसार हो जाती है।

कमलनाथ का सवाल- मुख्यमंत्री जी, बेटियों की सुरक्षा पर कोई ध्यान नहीं देंगे?

कमलनाथ ने लिखा- ऐसी जघन्य घटना प्रशासन और समाज के माथे पर कलंक है। मैं मुख्यमंत्री से जानना चाहता हूं कि क्या आप सिर्फ चुनाव ही लड़ते रहेंगे और झूठी घोषणाएं ही करते रहेंगे? क्या आप आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से बनी बेटियों की तस्वीरों से पूरे मध्य प्रदेश के होर्डिंग भर देंगे, लेकिन मासूम बेटियों की सुरक्षा पर कोई ध्यान नहीं देंगे? जिस बेटी के साथ यह दरिंदगी हुई क्या वह लाडली लक्ष्मी और लाडली बहना नहीं है?

कमलनाथ ने पीड़िता के लिए मांगी 1 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता 

मुख्यमंत्री जी उज्जैन में पहले भी दो छोटी बच्चियों के साथ क्रूरतापूर्ण दुष्कृत्य हुआ था। प्रदेश में ऐसी क्रूर घटनाओं की पुरावृत्ति बताती है कि मध्य प्रदेश में कानून का राज समाप्त हो चुका है। मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री के होते हुए भी मुख्यमंत्री विहीन हो चुका है। अपराधी निरंकुश है और जनता परेशान है। मैं मुख्यमंत्री से मांग करता हूं कि अपराधियों को सख्त से सख्त सजा दी जाए और पीड़िता को समुचित उपचार के साथ ही एक करोड रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाए।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News