भोपाल, इंदौर, उज्जैन संभाग के जिलों में 50 % क्षमता, अन्य जिलों में सामान्य रूप से चलेंगी बसें

भोपाल| कोरोना संक्रमण के चलते मध्य प्रदेश में फिलहाल अंतरराज्यीय बसें नहीं चलेंगी| अंतरराज्यीय बसों (Interstate buses) का संचालन 30 जून तक बंद रहेगा। सरकार ने निर्णय लिया है कि अभी शैक्षणिक संस्‍थाओं को बंद रखा जाएगा| प्रदेश के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने इस सम्बन्ध में जानकारी दी| गृह विभाग ने सभी कलेक्टरों को इस सम्बन्ध में निर्देश जारी किये हैं|

मंत्री डॉ.मिश्रा ने बताया कि राज्य के भीतर इंदौर, उज्जैन एवं भोपाल संभाग के सभी जिलों में 30 जून तक यात्री बसों का संचालन 50 प्रतिशत क्षमता के साथ एवं अन्य जिलों में सामान्य रूप से किया जाएगा| वहीं भोपाल नगर निगम क्षेत्र में सभी प्रकार की दुकान सप्ताह में 5 दिन तथा इंदौर एवं उज्जैन नगर निगम क्षेत्र में डिस्ट्रिक्ट क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के परामर्श के अनुरूप खुलेगी| नगर निगम की सीमा के बाहर स्थित सभी प्रकार की दुकाने सामान्य स्थिति में खुली रहेगी| स्कूल, कॉलेज, शिक्षण संस्थाएं आगामी आदेश तक बंद रहेंगे|


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News