बुधवार से खुलेगा संत हिरदाराम नगर का बाजार : रामेश्वर शर्मा

भोपाल| संत हिरदाराम नगर (Sant Hirdaram Nagar) के व्यापारियों के लिए राहत भरी खबर है| कोरोना संकट (Corona Crisis) की वजह से बंद पड़े संत हिरदाराम नगर का बाजार बुधवार से खुल सकेगा । यह जानकारी विधायक हुज़ूर एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष रामेश्वर शर्मा (Rameshwar Sharma) ने सोमवार को संत नगर रेल्वे स्टेशन पर दी । विधायक शर्मा यहां श्रमिक स्पेशल ट्रेन के श्रमिको को नाश्ता एवं पेय जल वितरण के लिए पहुँचे थे ।

विधायक रामेश्वर शर्मा ने व्यापारियों से चर्चा के दौरान कहा कि बुधवार को संत नगर का बाजार खोल दिया जाएगा उससे पहले यानी मंगलवार को बाजार की दुकानों को सेनेटाइज एवं साफ सफाई की जाएगी । वह स्वयं सेनेटाइज अभियान में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ श्रमदान करेंगे । शर्मा ने कहा कि नगर निगम तो सेनेटाइज करेगा ही मंगलवार को व्यापारी बंधु भी अपने अपने संस्थान को सेनेटाइज करने एवं बुधवार को दुकान पर आने वाले ग्राहकों व अपने कर्मचारियों के लिए सेनेटाइज की व्यवस्था करना सुनिश्चित करें । शर्मा ने कहा कि संत नगर का बाजार खुले इसके लिए विभिन्न व्यापारिक संगठनों ने मांग की थी उन्हें आश्वस्थ किया था कि सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन के अभिमत के अनुरूप 25 मई के बाद बाजार खोल दिया जाएगा । शर्मा ने व्यापारी बंधुओ से अनुरोध किया है कि भारत सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा जारी दिशा निर्देशो का अक्षरशः पालन करें । स्वयं भी सुरक्षित रहें एवं कोरोना संक्रमण की चेन को बढ़ने न दें ।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News