स्तन कैंसर जागरूकता को लेकर आर्या शर्मा की मशहूर अंकोलॉजिस्ट डॉ श्याम अग्रवाल से विशेष बातचीत

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। महिलाओं और नव युवतियों में स्तन कैंसर (breast cancer) जैसी शिकायतें पिछले कुछ दिनों में ज्यादा सामने आई हैं। इसकी एक बड़ी वजह डाइट और लाइफ स्टाइल को लेकर लापरवाह होना माना जाता है, यदि हम इन बातों को लेकर जागरूक (breast cancer awareness) रहें तो स्तन कैंसर से बचा जा सकता है।  अक्टूबर का महीना स्तन कैंसर की जागरूकता के लिए जाना जाता है इसीलिए इसे पिंक अक्टूबर (pink october) भी कहते है। स्तन कैंसर के कारण, उससे बचाव और उसके इलाज पर मशहूर अंकोलॉजिस्ट, नवोदय हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ श्याम अग्रवाल से बात की हमारी सहयोगी आर्या शर्मा ने।

आर्या शर्मा – स्तन कैंसर होता क्या है, इसके कारण क्या है?


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....