भोपाल पुलिस कमिश्नर के नाम से फर्नीचर बेचने वाले आरोपी अलवर से गिरफ्तार, FB पर फर्जी आईडी बनाकर लोगों को ठगा

पुलिस को पकड़े गए आरोपियों से द्वारा लगभग 100 लोगो से धोखाधडी करने के सबूत मिले है।

Published on -

BHOPAL NEWS : भोपाल पुलिस आयुक्त के नाम की फर्जी फेसबुक आई.डी. बनाकर ठगी करने वाले शातिर गिरोह के सरगना सहित अन्य एक आरोपी को सायबर क्राईम ब्रांच भोपाल ने अलबर राजस्थान से गिरफ्तार किया है, आरोपियों ने भोपाल पुलिस कमिश्नर हरीनारायण चारी मिश्रा के नाम से फेसबुक में फर्जी आईडी बनाकर लोगों से फर्नीचर बेचने के नाम पर फ्रॉड किया था।

आरोपी  

भोपाल पुलिस कमिश्नर के नाम से फर्नीचर बेचने वाले आरोपी अलवर से गिरफ्तार, FB पर फर्जी आईडी बनाकर लोगों को ठगा

शातिर आरोपियों का गिरोह 

आरोपी शासन-प्रशासन के बड़े पदो पर पदस्थ अधिकारियो के फोटो व नाम से फर्जी फेसबुक ID बनाते थे। बड़े अधिकारियो की फेसबुक ID मे जुडे लोगो से फर्जी ID से दोस्ती कर लेते थे, बड़े अधिकारियो का ट्रांसफर होने का बताकर, सस्ते दामो मे फर्नीचर बेचने का झांसा देते थे और फिर सस्ते दामो मे फर्नीचर बेचने झांसा देकर बिल बनवाने व ट्रान्सपोर्ट से भेजने के नाम पर लोगो से पैसे ट्रांसफर करवा लेते थे। आरोपी ठगी के लिये फर्जी बैंक खाते एवं मोबाइल नंबर का उपयोग करते थे। पुलिस को पकड़े गए आरोपियों से द्वारा लगभग 100 लोगो से धोखाधडी करने के सबूत मिले है।

भोपाल पुलिस कमिश्नर के नाम से फर्नीचर बेचने वाले आरोपी अलवर से गिरफ्तार, FB पर फर्जी आईडी बनाकर लोगों को ठगा

यह था मामला 

05 नवंबर को फरियादी महेश कुमार निवासी भोपाल के द्वारा सायबर क्राइम भोपाल में लिखित शिकायत आवेदन दिया गया कि फर्जी FACEBOOK ID-“ Hari Narayan” के मैसेन्जर से मैसेज आया जिसमे IPS हरि नारायणचारी मिश्रा की फोटो लगी थी जिससे एक मैसेज प्राप्त हुआ जिसमे पुराना फर्नीचर बेचने के नाम पर आरोपी ने आवेदक को क्यू.आर भेजकर कुल 45000/रू धोखाधडी पूर्वक ट्रांसफर करवा लिये। मामलें की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

इस तरह आरोपी लोगों से करते थे ठगी 

आरोपियों के द्वारा IPSहरि नारायणचारी मिश्रा की फोटो का उपयोगकर फर्जी FACEBOOK ID-“ Hari Narayan” बनाकर IPS हरि नारायणचारी मिश्रा फेसबुक ID से जुडे लोगो से दोस्ती करने के बाद लोगो को मैंसेंजर मे चैट कर एक अन्य अधिकारी का ट्रांसफर का बोल कर सस्ते दामों मे फर्नीचर बेचने का बोलते थे जिसके बाद WHATSAPP नंबर से बात कर लोगो को कीमती फर्नीचर के फोटो भेज देते थे और इसे सस्ते दामो पर बैचने का बोलकर बिल बनवाने और ट्रान्सपोर्ट से भेजने के नाम पर फर्जी बैंक खातो मे पैसे ट्रान्सफर करवा लेते थे।

ऐसे चढ़े पुलिस के हत्थे 
पुलिस ने शिकायतकर्ता से मिली शिकायत और साक्ष्यो एंव तकनीकी एनालिसिस के आधार पर प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर उपयोग किये गये वाट्सएप नंबर एवं फेसबुक आईडी के वास्तविक उपयोगकर्ता की तकनीकि जानकारी प्राप्त की और  प्राप्त जानकारी का मैदानी स्तर पर टीम के सदस्यों द्वारा प्रयास कर वास्तविक आरोपी की पहचान की एवं फरियादी के साथ धोखाधडी में उपयोग किये गये तकनीकि जानकारी के आधार पर गिरोह के सरहना अन्य आरोपी की पहचान की गई। तकनीकि एवं मैदानी स्तर पर प्राप्त जानकारी के आधार पर गिरोह के मुख्य आरोपी शकील एवं अन्य आरोपी सुनील को अलबर राजस्थान से गिरफ्तार किया गया एवं अपराध में प्रयुक्त 04 मोबाइल फोन, 03 सिम कार्ड, 5000/रूपये व अन्य दस्तावेज जप्त किये गये है।

पुलिस कर रही पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ 

पुलिस ने इस मामलें में आरोपी  सुनील कुमार प्रजापति पिता सूरजभान उम्र-24 निवासी-नंगला बंजीरका, बुढा गॉव, थाना बगढ तिराहा जिला – अलवर राजस्थान और शकील पिता आस मोहम्मद निवासी-सादन का बास तहसील-रामगढ, थाना बगढ तिराहा जिला -अलवर राजस्थान 10 बी को गिरफ्तार किया है, पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है।


About Author

Sushma Bhardwaj

Other Latest News