Fri, Dec 26, 2025

नदिया के पार, मतदान दल तैयार

Written by:Sushma Bhardwaj
Published:
Last Updated:
नदिया के पार, मतदान दल तैयार

JABALPUR  NEWS : जबलपुर में हर बार की तरह इस बार भी विधानसभा चुनाव का मतदान करवाने के लिए बरगी बांध के उस पार मतदान कर्मचारियों की टीम रवाना हो गई है। पांच सदस्यीय मतदान कर्मी शुक्रवार को कठौतिया गांव में जाकर मतदान करवायेगे।

नर्मदा नदी के ऊपर बना है बरगी बांध 

बरगी बांध के उस पार कठौतिया गांव है, जहां पर कि 283 मतदाता है, जो कि अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। कठौतिया गांव में 130 महिलाएं और 152 पुरुष है। कठौतिया गांव तक पहुंचने के लिए मतदान कर्मचारियों ने मोटर बोट का उपयोग किया है। बरगी विधानसभा के कठौतिया गांव में मतदान करवाने के लिए निर्वाचन आयोग ने माइक्रो आब्जर्वर बी.एल मिश्रा के साथ पीठासीन अधिकारी अनिल यादव, पी-1 प्रमोद श्रीवास्तव, पी-2 बलराम बाबू कोष्ठा और पी-3 राकेश स्वामी की डूयटी लगाई है।

जबलपुर से संदीप कुमार की रिपोर्ट