Sat, Dec 27, 2025

रईसजादों की करतूत, बीच सड़क लग्जरी कार से स्टंट, पुलिस बनी तमाशबीन, लोगों की जान डाली मुसीबत में

Written by:Sushma Bhardwaj
Published:
रईसजादों की करतूत, बीच सड़क लग्जरी कार से स्टंट, पुलिस बनी तमाशबीन, लोगों की जान डाली मुसीबत में

Bhopal- Car Stunt : भोपाल में रईसजादों की करतूत का एक वीडियो सामने आया है, शहर की सबसे खास वीआईपी रोड पर लग्जरी गाड़ी से  स्टंट करने का यह वीडियो वायरल हुआ है, वीडियो में चलती सड़क पर लग्जरी गाड़ी से यह स्टंट किया गया, भरी दोपहर में किए गए इस स्टंट के दौरान कुछ दूरी पर पुलिस भी मौजूद थी, ट्रैफिक नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई गई, हैरानी की बात यह है की पुलिस चेकिंग पॉइंट के पास यह स्टंट किया गया, वीडियो सामने आने के बाद अब पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

देखे वीडियो