माफियाओं के खिलाफ एक्शन में पुलिस-प्रशासन, चार के खिलाफ FIR दर्ज

भोपाल । जिला प्रशासन के सहयोग से भोपाल पुलिस व नगर निगम ने रविवार को चार माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की है। माफिया पिंकी भदौरिया और बाबू मस्तान पर एफआईआर दर्ज कर 10-10 हजार का इनाम घोषित किया गया। यह ईनाम डीआईजी इरशाद वली ने घोषित किया। इसी तरह तौफीक शूटर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके साथ ही भू-माफिया मुखतार मालिक का श्यामला हिल्स स्थित अहाता रुस्तम खां में बना मकान सील कर दिया गया है। नगर निगम ने मुख्तार की बिल्डिंग पर नोटिस चस्पा किया है कि यह मकान बिना बिल्डिंग परमीशन के बना है। यह कार्रवाई शाम साढ़े 6 बजे की गई। हालांकि जब मकान को सील किया गया, उस वक्त उसमें कोई भी नहीं था। बाद में मुख्तार मलिक पर 15 हजार का इनाम घोषित कर दिया गया। दरअसल, इन चारों माफि याओं पर हत्या का प्रयास, अपहरण, लूट, आम्र्स एक्ट, बलवा, घर में घुसकर मारपीट, जबरिया वसूली, अड़ीबाजी और चौथ वसूली कई मामले दर्ज हैं तथा इसके खिलाफ लगातार शिकायतें भी आ रही थीं।

स्थानीय पार्षद और लोगों ने थाने पर दिया धरना


About Author
Avatar

Mp Breaking News