फूड सेफ्टी अमले की कार्रवाई के बाद एक्शन, दुकान का लाइसेंस रद्द

Bhopal- food department action : भोपाल के अशोका गार्डन और रविशंकर नगर में फूड सेफ्टी अमले की जांच के दौरान होटल में मिली गंदगी के बाद महावीर डेयरी का लाइसेंस निरस्त कर दिया गया है, गुरुवार को फूड सेफ्टी अमले ने रेस्त्रां और डेयरी समेत सात दुकानों की जांच की। यहां गंदगी के बीच खाद्य सामग्री बनाई जा रही थी। वही दुकानों में चूहों की भरमार थी, इन दुकानों पर गंदगी मिलने पर फूड सेफ्टी एक्ट की धारा 56 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।

फूड सेफ्टी अमले की कार्रवाई के बाद एक्शन, दुकान का लाइसेंस रद्द

यहाँ की थी जांच 

पुलिस बल के साथ खान-पान की दुकानों पर हो रही जांच से इलाके में हलचल मच गई थी।  दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी जेपी विश्वकर्मा और पूनम शाक्य, टीआई उमेश सिंह चौहान और पुलिस बल मौजूद था। कैफे टाउन, नाइस रेस्तरां, महावीर डेयरी, अशोक डेयरी और सिगड़ी फास्ट फूड में जांच की गई थी। यहाँ सबसे ज्यादा गंदगी महावीर डेयरी में मिली थी यहाँ गंदगी में ही मिठाइयां और अन्य सामग्री बनाई जा रही थी, कारवाई के दूसरे दिन यानि आज फूड सेफ्टी विभाग ने डेयरी का लाइसेंस रद्द कर दिया।


About Author
Avatar

Sushma Bhardwaj

Other Latest News