Sat, Dec 27, 2025

खरगोन बस हादसे में एक्शन-मंत्री कमल पटेल ने दिए आरटीओ बरखा गौड़ को निलंबित करने के आदेश

Written by:Sushma Bhardwaj
Published:
खरगोन बस हादसे में एक्शन-मंत्री कमल पटेल ने दिए आरटीओ बरखा गौड़ को निलंबित करने के आदेश

Khargone bus accident- order to suspend RTO : खरगोन बस हादसे के मामले में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सरकार ने कार्रवाई शुरू कर दी है। खरगोन जिले के प्रभारी मंत्री कमल पटेल ने खरगोन में मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि इस हादसे में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आरटीओ बरखा गौड़ को निलंबित करने का आदेश दिया है। साथ ही बसों में हो रही ओवरलोडिंग पर कार्यवाही के निर्देश जिला कलेक्टर- एसपी को दिए।

यह था हादसा 

खरगोन जिले में मंगलवार को बड़ा हादसा हुआ है। बोराड़ नदी पर बने पुल से एक यात्री बस 50 फीट नीचे गिर गई। हादसे में कुल 24 लोगों की मौत हो गई है, बताया जा रहा है कि 15 लोगों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया था। वही  20-25 लोग घायल हैं।घटना की जानकारी मिलते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने खरगोन में हुई बस दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया और मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट की हैं।