BHOPAL NEWS : प्रतिबंधित ई सिगरेट बेचने वालों के खिलाफ भोपाल की हबीबगंज पुलिस ने FIR दर्ज की है, वही दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है, पुलिस ने आरोपियों से भारी मात्रा में ई सिगरेट जप्त की है।
सूचना के बाद पुलिस की दबिश
शहर में मादक पदार्थों की तस्करी, उपभोग इत्यादि की रोकथाम हेतु वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों के चलते हबीबगंज पुलिस द्वारा प्रतिबंधित ई सिगरेट का विक्रय करने वालो के खिलाफ कार्रवाई कर बड़ी संख्या में ई सिगरेट बरामद करने में सफ़लता प्राप्त की है। थाना हबीबगंज पुलिस द्वारा 25 अगस्त को नवयुवकों में प्रचलित नशे का अत्याधुनिक ट्रेंड E- सिगरेट एवं आयातित सिगरेट को वंदे मातरम् चौराहा पर दो स्थानों से दबिश देकर भारी मात्रा में यह ई सिगरेट जप्त किया गया है। E सिगरेट को प्रतिबंधित किया गया है इसके संबंध में जिला मजिस्ट्रेट भोपाल द्वारा 144 जाफ.फौजदारी के अंतर्गत प्रतिबंधित आदेश जारी किया गया। पुलिस ने प्रशांत दुबे निवासी बावड़िया कला भोपाल, शुभम चौरसिया निवासी गुलमोहर शाहपुरा भोपाल के रहने वाले दोनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 188 IPC एवं कोटपा एक्ट के तहत पृथक पृथक एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की है।