भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। एक तरफ देश में नए वेरिएंट ओमीक्रोन (Omicron) ने पैर पसारना शुरु कर दिया है, वही दूसरी तरफ मध्य प्रदेश में कोरोना (MP Corona Active Case) के आंकड़ों ने सरकार की चिंता बढ़ा दी दी है।रोजाना 15-20 के आसपास केस सामने आर हे है, इसमें सबसे ज्यादा केस भोपाल और इंदौर में देखने को मिल रहे है।शनिवार 4 दिसंबर 2021 शनिवार को मिले 18 नए पॉजिटिव के बाद एक्टिव केसों की संख्या 142 हो गई है।नवंबर-दिसंबर के आंकडों पर गौर करे तो 10 दिन में 158 कोरोना पॉजिटिव मिले है, हालांकि इसके बाद मप्र सरकार ने सख्ती करना शुरु कर दिया है और जांचे भी बढ़ाई गई है।
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, मध्य प्रदेश में 24 घंटे में 18 पॉजिटिव मिले है। इसमें सबसे ज्यादा भोपाल में 8, इंदौर में 6, ग्वालियर और जबलपुर में 2-2 संक्रमित मिले है। दो हफ्तों में भोपाल में 110 और इंदौर में 85 संक्रमित मिले है। भोपाल में अब तक पाजिटिव मिले मरीजों की संख्या 1 लाख 23 हजार 732 हो गई है। इनमें 1 लाख 22 हजार 657 स्वस्थ हो चुके हैं। 1003 मरीजों की मौत हुई ।यही कारण है कि सीएम शिवराज सिंह चौहान के निर्देश के बाद भोपाल-इंदौर में दिसंबर में जांच का आंकड़ा 5 हजार कर दिया गया है।
इसके साथ ही पिछले एक महीने में विदेश यात्रा से इंदौर लौटे करीब 100 लोगों की तलाश स्वास्थ्य विभाग कर रहा है। अच्छी बात यह है कि विदेश से आए 50 लोगों की जांच हो चुकी है और वे नेगेटिव पाए गए है। वर्तमान में मध्य प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 142 हो गई है।प्रदेश में अब तक 7 लाख 93 हजार 223 पॉजिटिव मिल चुके है। इनमें से 7 लाख 82 हजार 553 मरीज ठीक हो चुके है।वही 10528 की मौत हो चुकी है।प्रदेश में पॉजिटिविटी दर बढ़कर 0.03% हो गई है। वहीं, रिकवारी रेट 98% से ज्यादा बना हुआ है।
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट् के अनुसार, नवंबर-दिसंबर कोरोना केसों (MP Corona Active Case Today) की बात करें तो आज 4 दिसंबर को 18, 1 दिसंबर को 17, 2 दिसंबर 12, 3 दिसंबर को 15, 30 नवंबर को 20, 29 नवंबर को 12 28 नवंबर 2021 को 18, 27 नवंबर शनिवार को 23, शुक्रवार 26 नवंबर को 9, गुरुवार 25 नवंबर को 14, बुधवार 24 नवंबर को 22, मंगलवार 23 नवंबर को 12, सोमावर 22 नवंबर को 13, 21 नवंबर को 17, 20 नवंबर को 11,19 नवंबर को 6, 18 नवंबर को 7, 17 नवंबर को 5, 16 नवंबर को 4, 15 नवंबर मिले है।
वैक्सीनेशन का आंकड़ा बढ़ा
IAS मीट कैंसिल
कोरोना के बढ़ते संक्रमण और नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए मप्र सरकार ने भोपाल में 17 से 19 दिसंबर 2021 को होने वाले को टाल दिया है। इसका शुभारंभ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करने वाले थे। एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं अपर मुख्य सचिव आईपीसी केसरी ने बताया कि कोरोना के नए वैरिएंट के फैलने की आशंका को ध्यान में रख कर मीट को स्थगित करने का फैसला लिया गया है। केसरी ने आयोजन को टालने की सलाह दी थी।