भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। इन दिनों पूरे देश में चर्चा का विषय बनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स के निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री और अभिनेता अक्षय कुमार शुक्रवार को भोपाल आ रहे है, यह दोनों यहाँ बिशनखेड़ी स्थित माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के नवीन परिसर में 25 मार्च को शाम 6 बजे से तीन दिवसीय फिल्म फेस्टिवल का शुभारंभ करेगें, 25 से 27 मार्च तक आयोजित इस फिल्मोत्सव में देशभर से जाने माने फिल्म निर्माता एवं कलाकार भी शामिल होंगे। भारतीय चित्र साधना के प्रतिष्ठित चित्र भारती के इस फिल्मोत्सव-2022 में फिल्म कश्मीर फाइल्स भी दिखाई जाएगी।
यह भी पढ़ें… Show cause notice के बाद IAS नियाज का ट्वीट “इंसान से नहीं सिर्फ भगवान से डरो”
इस फिल्म फेस्टिवल में भाग लेने के लिए देश के 22 राज्यों से 15 भाषाओं में 712 शॉर्ट फिल्में आईं। इनमें से स्क्रीनिंग कमिटी ने 120 फिल्मों को समारोह में प्रदर्शन के लिए चुना। चार अलग-अलग जगहों पर इन फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा, जिनमें शार्ट फिल्म, डॉक्युमेंट्री, एनीमेशन और कैंपस फिल्में शामिल हैं।
तीन दिवसीय चित्र भारती फिल्म उत्सव-2022 में तीनों दिन मास्टर क्लास का आयोजन भी किया जाएगा। इसमें देश के प्रमुख फिल्म निर्माता एवं कलाकार संबोधित करेंगे। पहले दिन यानी 25 मार्च को सुप्रसिद्ध फिल्म निर्देशक टीएस नागाभरण (कन्नड़) और सुभाष साहू (उड़िया) एवं विवेक रंजन अग्निहोत्री (हिन्दी) मास्टर क्लास लेंगे। 26 मार्च को मराठी फिल्म निर्देशक प्रोफेसर वामन केंद्रे, शरत भट्टतिरिपदी और फिल्म समीक्षक अनंत विजय की मास्टर क्लास रहेगी। 27 मार्च को महाभारत में अपनी सुप्रसिद्ध आवाज के कलाकार हरीश भिमानी मास्टर क्लास और दबंग जैसी चर्चित फिल्मों के निर्देशक अभिनव कश्यप ओपन फोरम में संवाद करेंगे। इसके साथ ही इस फिल्म फेस्टिवल में स्वर्गीय लता मंगेशकर की स्मृति में भी खास आयोजन होगा।