Thu, Dec 25, 2025

अक्षय कुमार ने राजा भोज की नगरी को लेकर किया यह ट्वीट, जानें

Written by:Amit Sengar
Published:
Last Updated:
अक्षय कुमार ने राजा भोज की नगरी को लेकर किया यह ट्वीट, जानें

भोपाल,डेस्क रिपोर्ट। अभिनेता अक्षय कुमार (actor akshay kumar) ने पिछले कुछ दिनों से राजा भोज की नगरी भोपाल में है, वे यहां अपनी आने वाली फिल्म ‘सेल्फी’ की शूटिंग कर रहे हैं, जिसमें अक्षय लीड रोल में नजर आएंगे। प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा मंगलवार को उनसे मिलने के लिए राजधानी के होटल नूर-उस-सबाह में पहुंचे। करीब घंटे भर चली दोनों की मुलाकात में उनके बीच प्रदेश में फिल्म उद्योग की संभावनाओं पर चर्चा हुई।

यह भी पढ़े…भोपाल में स्कूलों का समय बदला गया, आदेश जारी, सुबह 7 से 12 बजे तक लगेगी क्लास

आपको बता दें कि अक्षय कुमार ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा – भोपाल जितना खूबसूरत शहर है, उतने ही अच्छे दिलवाले यहां के लोग हैं। यहां का भोजन भी कमाल है, जिसने मेरे सारे डाइट प्लान हवा में उड़ा दिए।

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अक्षय से मुलाकात के बाद उनके साथ अपनी फोटो ट्वीट करते हुए लिखा, ‘राजा भोज की नगरी भोपाल में सेल्फी फिल्म की शूटिंग के लिए पधारे फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार जी से सौजन्य भेंट हुईं। इस मुलाकात के दौरान प्रदेश में फिल्म उद्योग की संभावनाओं को लेकर चर्चा हुई।’ इसके बाद अक्षय कुमार ने रिप्लाई करते हुए लिखा, ‘आपसे मिल के बहुत खुशी हुई नरोत्तम मिश्रा जी।

गौरतलब है कि एक्टर अक्षय कुमार हाल ही में भोपाल के माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के बिसनखेड़ी स्थित नए परिसर में चित्र भारती फिल्मोत्सव-2022 (CBFF-2022) के उद्घाटन समारोह में भी शामिल हुए थे।