भोपाल ADG का बड़ा खुलासा-”जमातियों से फैला पुलिसकर्मियों में कोरोना”

भोपाल।
कोरोना को लेकर भोपाल जोन के ADG उपेंद्र जैन ने बड़ा खुलासा किया है।जैन का कहना है कि जमातियों की वजह से पुलिसकर्मी कोरोना से इनफेक्टेड हुए। दिल्ली मरकज से आए जमातियों से पुलिस में कोरोना की चेन बनी है।

जैन ने कहा कि ऐशबाग और जहांगीराबाद क्षेत्र से पुलिस कर्मियों में कोरोना की कहानी शुरू हुई।इन इलाकों मे संक्रमण नहीं था, लेकिन जमातियों के आने की वजह से इलाके में संक्रमण फैला।पुलिसकर्मी थाने गए, घर गए, स्टाफ से मिले परिजन से मिले साथी पुलिस कर्मियों से मिले, इस तरह से पुलिस और परिजन में कोरोना की लम्बी चेन बनी।एनालिसिस करने पर जमातियों से कोरोना फैलने का पता चला है।शहर में 32 विदेशी और देशी जमातों की जांच पड़ताल की गई थी।कुल 8 थाने कोरोना से संक्रमित हैं।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News