भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। शिक्षण संस्थानों में नये शैक्षणिक सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है, उच्च शिक्षा विभाग कुछ नए बदलावों के साथ प्रवेश प्रक्रिया जारी कर दी है वही स्कूलों ने भी एडमिशन प्रोसेस शुरू कर दी है। अब उर्दू अकादमी ने भी अपने यहाँ एक कोर्स में प्रवेश की तारीख घोषित की है।
संस्कृति विभाग की उर्दू अकादमी में “कैलीग्राफी एण्ड ग्राफिक डिजाइन” (MP Urdu Academy’s Calligraphy and Graphic Design course ) के दो वर्षीय पाठ्यक्रम (वर्ष 2022-24 सत्र) के लिये प्रवेश की प्रक्रिया प्रारम्भ हो चुकी है। कौमी कॉउन्सिल बराए फरोग-ए-उर्दू जबान, नई दिल्ली द्वारा उर्दू अकादमी में कैलीग्राफी एण्ड ग्राफिक डिजाइन सेंटर स्थापित किया गया है। पाठ्यक्रम के पहले वर्ष में कैलीग्राफी और दूसरे वर्ष में ग्राफिक डिजाइन की ट्रेनिंग दी जाएगी।
ये भी पढ़ें – चिकित्सकों के लिए बड़ी खबर, बढ़ाई गई तारीख, 15 जून तक कार्य पूरा नहीं करने पर 22000 डॉक्टर्स पर गिरेगी गाज
उर्दू अकादमी के मुताबिक सेन्टर में प्रवेश पाने के इच्छुक उम्मीवार अकादमी से फॉर्म लेकर 26 जून 2022 तक कार्यालय समय में जमा कर सकते हैं। प्रवेश के लिए उम्मीदवार को कम से कम मैट्रिक पास या उसके समकक्ष अदीब या आलिम होना आवश्यक है।
ये भी पढ़ें – IRCTC BoB Credit Card आपकी यात्रा को बनायेगा सुखद, उठायें इसका लाभ
आवेदक के पास उर्दू भाषा का अच्छा ज्ञान हो और आयु 15 से 35 वर्ष के बीच होना चाहिये। जिसका प्रमाण पत्र लगाना आवश्यक है। सेन्टर में प्रवेश एवं ट्रेनिंग की कोई फीस नहीं है। साथ ही ट्रेनिंग से संबंधित सामान एवं पुस्तकें सेन्टर से निःशुल्क दी जायेंगी। विस्तृत विवरण और आवेदन फॉर्म उर्दू अकादमी कार्यालय मुल्ला रमूजी संस्कृति भवन, बाणगंगा, भोपाल से कार्यालयीन समय में प्राप्त किया जा सकता है।