भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष डाक्टर विक्रांत भूरिया ने झाबुआ से बीजेपी के सांसद गुमान सिंह डामोर के उस बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है जिसमें सांसद डामोर ने कहा कि यह जो आरक्षण समाप्त होना है इसके लिए हमें लोकसभा और राज्यसभा में बिल पास करवाने पड़ेंगे,ये बिल पास करवाने के लिए वातावरण निर्माण किया जा रहा है। सांसद के इस बयान पर प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष डाक्टर विक्रांत भूरिया ने कहा है कि गुमान सिंह खुद एसटी की रिजर्व सीट से सांसद है और इस तरह के बयान दे रहे है। अपने इस बयान पर उन्हे शर्म आनी चाहिए।
यह भी पढ़ें…. राष्ट्र निर्माण की बुनियाद हैं मजदूर – प्रवीण कक्कड़
विक्रांत ने ट्वीट करते हुए कहा कि मोदी जी और शिवराज जी, कृपया स्पष्ट करें कि क्या आप इस बयान के समर्थन में हैं या तो आप इस बयान के लिए अपने बीजेपी सांसद पर कड़ी कार्रवाई कीजिये। बीजेपी सांसद के इस बयान से साफ समझ में आता है कि बीजेपी का आदिवासी व वंचित वर्ग के प्रति प्रेम केवल एक ढकोसला है।
"यह जो आरक्षण समाप्त होना है इसके लिए हमें लोकसभा और राज्यसभा में बिल पास करवाने पड़ेंगे, ये बिल पास करवाने के लिए वातावरण निर्माण किया जा रहा है।" -गुमानसिंह डामोर, भाजपा सांसद रतलाम झाबुआ
गुमान सिंह आप स्वयं ST की रिजर्व सीट से सांसद है। शर्म आनी चाहिए । लानत और धिक्कार है। pic.twitter.com/IL9zm9ZoEc
— Dr.Vikrant Bhuria (@VikrantBhuria) April 30, 2022
" मोदी जी और शिवराज जी, कृपया स्पष्ट करें कि क्या आप इस बयान के समर्थन में हैं या तो आप इस बयान के लिए अपने बीजेपी सांसद पर कड़ी कार्रवाई कीजिये ।
बीजेपी सांसद के इस बयान से साफ समझ में आता है कि बीजेपी का आदिवासी व वंचित वर्ग के प्रति प्रेम केवल एक ढकोसला है । " pic.twitter.com/eJ7Yl8ahqv— Dr.Vikrant Bhuria (@VikrantBhuria) April 30, 2022