भोपाल, हरप्रीत कौर रीन। कांग्रेस के प्रवक्ता केके मिश्रा ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिराज सिंधिया पर तंज कसा है। दरअसल सिंधिया ने शुक्रवार की शाम ग्वालियर में राजनीति को लेकर सार्वजनिक मंच से कुछ बातें कही थी जिसके बाद कांग्रेस की प्रतिक्रिया सामने आई है।
यह भी पढ़ें…. MP: 13 जून से इंदौर से चलेगी ये पैसेंजर ट्रेन, रतलाम-जबलपुर से भी चलेगी 4 स्पेशल ट्रेनें, देेखें शेड्यूल
ग्वालियर दौरे पर आए केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बीजेपी के जिला कार्यालय मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान सिंधिया ने कहा कि “राजनीति में लेनदेन का रिश्ता होता है। टिकट दो टिकट लो। कुर्सी लो कुर्सी दो। इसके विपरीत मै आपके बीच दिल के रिश्ते के लिए हूं। मेरे लिए सबसे महत्वपूर्ण पार्टी का जमीनी कार्यकर्ता है। जीवन में मेरा लक्ष्य लोगों के साथ रिश्ता बनाना है।” सिंधिया ने यह भी कहा कि “हम अपनी क्षमता से नहीं आप जैसे कार्यकर्ताओं की मेहनत के बल पर यहां बैठे हैं। आप सब हैं तो हम हैं, आप नहीं तो हम भी नहीं।” सिंधिया के इस बयान पर तंज कसते हुए कांग्रेस के मीडिया प्रभारी केके मिश्रा ने ट्वीट किया है “सिंधिया जी आपकी यह साफगोई काबिले तारीफ है कि राजनीति लेनदेन का रिश्ता है। इसी के तहत आप जैसे लोग एक राज्यसभा सीट और व्यावसायिक हितों के लिए जनता द्वारा लोकतांत्रिक तरीके से निर्वाचित सरकार को निपटा देते हैं। “2018 में ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस का एक अहम चेहरा थे और उनके समर्थकों को पूरी उम्मीद थी कि सिंधिया मुख्यमंत्री बनेंगे। लेकिन ऐन वक्त पर कमलनाथ मुख्यमंत्री बन गए और तब से लगातार सिंधिया की कमलनाथ से पटी नहीं। अंततोगत्वा सिंधिया ने बीजेपी का दामन थाम लिया और कांग्रेस की सरकार गिर गई। उसके बाद सिंधिया को बीजेपी ने राज्यसभा मे भेजा और वे केंद्रीय मंत्री बने।