भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। भोपाल बीजेपी कार्यालय में बैठक में शामिल होने पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने चुनावी रणनीतिकार प्रशांत कुमार पीके के मध्य प्रदेश आने पर ऐसा बयान दिया कि बीजेपी कार्यकर्ता ठहाके लगाए बिना ना रह सकें, प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने कहा कि मध्य प्रदेश बीजेपी एक आदर्श संगठन है, हमारी सरकार गरीबों के कल्याण में एक-एक दिन काम कर रही है, हमारे मुख्यमंत्री नेतृत्व 24 घंटे 365 दिन सक्रिय रहकर काम कर रहा है, यहां पीके आए या खा कर आए कोई चिंता नहीं, मध्यप्रदेश आगे बढ़ रहा है और आगे बढ़ेगा।
यह भी पढ़ें… कांग्रेस की पूर्व विधायक स्नेह सलिला हजारी की खदान पर खनिज विभाग ने की कार्रवाई
बैठक के बाद प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो सांसद वीडी शर्मा ने बताया कि भाजपा ने बूथ विस्तारक योजना में प्रत्येक बूथ को डिजीटल बनाने का काम किया था,अब हम प्रत्येक बूथ अध्यक्ष महामंत्री और बीएलए जिन्हें हम त्रिदेव कहते हैं, 1 लाख 75 हज़ार से ऊपर जो त्रिदेव हैं इन उन तीनों का महत्वपूर्ण प्रशिक्षण 30 अप्रैल और 1 मई को प्रदेश में होगा,उसी दिन 30 और 1 को साइबर योद्धा जो बूथ विस्तारित योजना में लगे थे उन 25 हज़ार साइबर योद्धाओं को भी प्रशिक्षण दिया जाएगा, यह प्रशिक्षण मंडल स्तर पर होगा, 22 प्रकार के काम बूथ विस्तारित योजना में किए थे, अब उन कामों को अपडेट करना केंद्र और राज्य सरकार की योजना को और बेहतर तरीके से नीचे ले जाने की योजना पर प्रशिक्षण होगा, 30 अप्रैल 1 मई को प्रशिक्षण में और तकनीकी प्रशिक्षित कैसे बनेंगे इस पर भी काम होगा, इससे हमारा बूथ अध्यक्ष महामंत्री और बीएलए प्रदेश और देश के नेतृत्व से सीधे कनेक्ट होगा।