अस्पताल से ही कामकाज में जुटे CM शिवराज, अफसरों को दिए यह निर्देश

भोपाल| कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव (Corona Positve) आने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) भोपाल के चिरायु अस्पताल (Chirayu Hospital) में भर्ती हैं| अस्पताल से ही मुख्यमंत्री कामकाज को लेकर सक्रिय हैं| रविवार को सीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की। कोरोना नियंत्रण को लेकर सीएम ने अफसरों को जरूरी निर्देश दिए|

सीएम शिवराज ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कहा कि प्रदेश में कोविड-19 के पूर्ण नियंत्रण के लिए जनता एवं समाजसेवी संस्थाओं का पूरा सहयोग लिया जाना आवश्यक है। बहुत से लोग मास्क का प्रयोग नहीं करते तथा सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं करते हैं, जो कि कोरोना को नियंत्रित किए जाने के लिए बहुत आवश्यक है। केवल पुलिस इसे सुनिश्चित नहीं करा सकती। इसमें जनता एवं समाजसेवी संगठनों का सक्रिय सहयोग बहुत आवश्यक है। अधिकारी इस संबंध में कार्य योजना बनाकर दो-चार दिन में प्रस्तुत करें। तदनुसार आगे कार्रवाई की जाएगी।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News