भोपाल।
अपनी ही पार्टी के खिलाफ चुनाव मैदान में ताल ठोक रहे वरिष्ठ नेता सत्यव्रत चतुर्वेदी के बाद कांग्रेस ने उनके बेटे पर भी बड़ी कार्रव���ई की है। कांग्रेस ने उनके बेटे नितिन चतुर्वेदी को भी पार्टी से निष्कासित कर दिया है। इतना ही नही कांग्रेस ने उनके साथ 13 नेताओं को कांग्रेस ने बाहर का रास्ता दिखाया है।हालांकि पिता-पुत्र के बाग़ी होते ही उनके ख़िलाफ कार्रवाई के आसार थे।ऐसी स्थिति में कांग्रेस पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में इन्हें पार्टी से निष्काषित किया है। कांग्रेस ने आज फैसला लिया और पार्टी से निकाल दिया।खबर है कि कांग्रेस के पास बागियों की लिस्ट है, जिसके चलते संभावना जताई जा रही है कि अभी और नेताओं पर कार्रवाई की जा सकती है।
दरअसल, छतरपुर के राजनगर विधानसभा से नितिन चतुर्वेदी समाजवादी पार्टी की ओर से मैदान में हैं।खुद सत्यव्रत अपने बेटे के लिए प्रचार कर रहे हैं और कांग्रेस के खिलाफ भी खुलकर बोल रहे हैं। वहीं कांग्रेस ने पिछले दिनों स्टार प्रचारकों में सत्यव्रत का नाम शामिल किया था, जिसके बाद सत्यव्रत चतुर्वेदी ने कहा था कि कांग्रेस ने उनके साथ धोखा किया है, कांग्रेस ने मुझे सम्मान नहीं दिया, अब जब मैं अपने बेटे का चुनाव प्रचार कर रहा हूं तो मुझे स्टार प्रचारक बना रहे हैं, ये भांग खाए लोग हैं। इस पर पार्टी ने कार्रवाई करते हुए चतुर्वेदी को निष्कासित कर दिया था। इसके बाद आज तीसरे दिन पार्टी ने उनके बेटे नितिन को भी बाहर कर दिया है। पिता-पुत्र के खिलाफ कांग्रेस की अब तक ये सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है।
उल्लेखनीय है कि सत्यव्रत चतुर्वेदी ने अपने बेटे नितिन के लिए छतरपुर जिले की राजनगर सीट से टिकट मांगा था। टिकट नहीं मिलने के बाद नितिन ने समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार के रूप में नामांकन भरा था। कांग्रेस ने इस सीट से दो बार के विधायक कुंवर विक्रम सिंह नातीराजा को उम्मीदवार बनाया है।