Sun, Dec 28, 2025

नक्सली घटना के बाद सीएम शिवराज ने बुलाई आपात बैठक, दिए कड़े निर्देश

Written by:Harpreet Kaur
Published:
Last Updated:
नक्सली घटना के बाद सीएम शिवराज ने बुलाई आपात बैठक, दिए कड़े निर्देश

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट।  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बैहर थाना बालाघाट में हुई नक्सल घटना को लेकर आपात बैठक बुलाई। आपात बैठक में मुख्य सचिव, डीजीपी, पीएस गृह विभाग, एडीजी इंटेलीजेंस सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री निवास में बुलाई गई इस बैठक में सी एम ने निर्देश दिए है कि प्रदेश से नक्सली मूवमेंट का सफाया हो चुका है लेकिन अब इस तरह की घटना ने चिंता बढ़ा दी है, अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए गये है कि किसी भी तरह की कोताही ना बरती जाए। किसी भी तरह से नक्सलवाद को प्रदेश में दुबारा नहीं पनपने दिया जाएगा। इस मामलें में जितनी जल्दी हो सके पता लगाकर कड़ी कारवाई की जाए।

3.5 लाख शिक्षकों को बड़ी सौगात, 15% की वेतन वृद्धि के साथ मिलेगा बकाया एरियर्स

गौरतलब है कि मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले के बैहर थाने के मालाखेड़ी गांव में नक्सलियों ने दो निर्दोष ग्रामीणों की निर्ममता पूर्वक हत्या की है। जानकारी के मुताबिक नक्सलियों ने बैहर तहसील के मालखेड़ी गांव के निवासी संतोष और जगदीश यादव को अगवा कर उनको बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। हत्या के बाद नक्सलियों ने शव को गांव के बाहर फेंककर फरार हो गए।  नक्सलियों ने ग्रामीणों की हत्या क्यों कि इसके कारणों का अब तक इसके कारणों का पता नहीं चल सका लेकिन पिछले दिनों बालाघाट में ईनामी महिला नक्सली के पुलिस में मुठभेड़ में मारे जाने को भी ग्रामीणों की हत्या से जोड़कर देखा जा रहा है।