भोपाल । परियोजना संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास द्वारा कृषि एवं उद्यानिकी फसलों में पाला पडऩे की संभावना के दृष्टिगत रखते हुए पाला से बचाव हेतु किसान भाइयों को आवश्यक तैयारियां करने की सलाह दी गई है ।
किसान भाई अर्धरात्रि के बाद खेत में चारों तरफ धुंआ करने हेतु कचरे को जमा करके रखें। जिससे पाले की संभावना होते ही धुंआ करने से वातावरण का तापमान बढ़ जाएगा और पाले से बचाव होगा। इसके साथ ही उन्होंने सिंचाई की व्यवस्था होने पर खेत में हल्की सिंचाई करने की भी सलाह दी है । उन्होंने कहा है कि इससे भूमि एवं फसलों का तापमान बढ़ जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने खेत के दोनों किनारों पर लंबी रस्सी पकडक़र धीरे.धीरे फसल पर घुमाते हुए निकालने की सलाह दी है । ऐसा करने से फसल पत्तियों पर जमी हुई ओस बून्दें गिर जाएगी ।