सफेद पलाश के पेड़ को लेकर कृषि मंत्री कमल पटेल ने दिए संरक्षण के निर्देश

Published on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। सफेद पलाश का पेड़ बेहद दुर्लभ पेड़ माना जाता है, मान्यता है कि सफेद पलाश के पेड़  फूल, पत्ते और छाल भगवान शंकर महाकाल को बेहद प्रिय हैं। इस फूल से न सिर्फ भगवान शिव का श्रृंगार बेहद महत्व रखता है बल्कि साधु संत इस पेड़ के फूल, पत्तों का महाकाल के अभिषेक के लिए उपयोग करते हैं।

यह भी पढ़ें… India’s First Underwater Metro : 2023 में पूरा होगा भारत का पहला अंडर वाटर मेट्रो टनल, जाने खासियत

अब प्रदेश में पलाश के इन्ही दुर्लभ पेड़ों के सरंक्षण को लेकर मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने बड़ा फैसला लिया है, कृषि मंत्री ने शाजापुर जिले के एक गांव में पहुंचे और उसके दर्शन किए और जब आसपास के लोगों ने उन्हे इस पेड़ के बारे में बताया तो वह खुद भी हैरान रह गए और फिर उन्होंने मौके पर ही फैसला लेते हुए निर्देश दिए कि  इस पेड़ को संरक्षित किया जाएगा और संरक्षण के लिए एक कार्य योजना बनाने हेतु कृषि मंत्री ने संबंधितो को निर्देश दिए।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News