Bhopal-Shivraj government gave a gift to the farmers : मंगलवार का दिन एक बार फिर किसानों के लिए खुशखबरी लेकर आया। शिवराज सरकार की मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में किसानों को एक बार फिर सौगातें दी गई। प्रदेश सरकार ने किसानों से गेहूं खरीदी की आखिरी तारीख को बढ़ाया वही 0% ब्याज योजना की तारीख भी बढ़ा दी।
किसानों को 0% ब्याज की योजना का लाभ
कृषि मंत्री एवं किसान नेता कमल पटेल ने कैबिनेट ब्रीफिंग करते हुए बताया कि किसानों की जो गेहूं की खरीदी की 10 मई आखिरी तारीख थी। इसे बढ़ाकर 20 मई कर दिया गया है। मंत्री पटेल ने बताया कि पहले 30 अप्रैल तक 0% ब्याज दर पर का लाभ किसान जमा करता है तो उसे इसका लाभ मिलेगा इसे बढ़ाकर 20 मई कर दिया गया है। 20 मई तक जो भी किसान फसल बेचेगा उन सभी किसानों को 0% ब्याज की योजना का लाभ मिलेगा। किसान नेता एवं मंत्री कमल पटेल ने इसके लिए के किसानों की ओर से इन फैसलों पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार मानते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।