भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट (ahmedabad serial blast) में फांसी की सजा पाने वाले ६ आतंकवादी भोपाल की जेल में बंद हैं। कोर्ट के फैसले के बाद MP में अलर्ट जारी कर दिया गया है, आतंकवादियों की सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है। गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने(HM Dr Narottam Mishra पुलिस और जेल विभाग के अधिकारियों के साथ आज सोमवार को सुरक्षा से जुडी एक उच्च स्तरीय बैठक की। जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने बैठक की जानकारी देते हुए बताया कि ADGP जेल की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया है जिसमें DIG जेल और भोपाल जेल अधीक्षक सदस्य होंगे। समिति प्रतिदिन जेल में बंद आतंकवादियों के खानपान, उनकी सुरक्षा, उनसे मिलने कौन आता है इन सब बातों की समीक्षा करेगी। एक हॉटलाइन लगाने का भी फैसला हुआ है जो सीधे भोला जेल को गांधीनगर थाने से जोड़कर रखेगा।
ये भी पढ़ें – IRCTC Tatkal Ticket App : अब यात्री मिनटों में ले पाएंगे Tatkal Ticket, इस ऐप के जरिए
गृह मंत्री ने बताया कि अंडा सेल की निगरानी बढ़ा दी गई है एक टावर बनेगा जो अंडा सेल पर 24 घन्टे निगरानी रखेगा। इलेक्ट्रिक फेंसिंग की टेस्टिंग कर ली गई है, टाला चाबी से लेकर वॉकी टॉकी और सभी जरुरी चीजों को बदला जा रहा है उसनी समीक्षा की जा रही है। बैठक में ये भी तय हुआ है कि भोपाल पुलिस के बहार की सुरक्षा का जिम्मा संभालेंगे और जेल के अंदर जेल विभाग के अधिकारी निगरानी रखेंगे।
गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा की प्रेस वार्ता https://t.co/CQzMlaqcRb
— Jansampark MP (@JansamparkMP) February 21, 2022