MP Breaking News
Tue, Dec 16, 2025

भोपाल का गौरव : एयर मार्शल संजीव घुराटिया ने संभाला एयर ऑफिसर-इन-चार्ज हेडक्वार्टर मेंटेनेंस कमांड का पद

Written by:Sushma Bhardwaj
Published:
एयर मार्शल संजीव घुराटिया भारतीय वायुसेना की तकनीकी शाखा के सबसे अनुभवी अधिकारियों में से एक हैं और भोपाल जैसे शहर का नाम राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर रहे हैं।
भोपाल का गौरव : एयर मार्शल संजीव घुराटिया ने संभाला एयर ऑफिसर-इन-चार्ज हेडक्वार्टर मेंटेनेंस कमांड का पद

भोपाल निवासी एयर मार्शल संजीव घुराटिया, एवीएसएम, वीएसएम ने सोमवार को भारतीय वायुसेना मुख्यालय में एयर ऑफिसर-इन-चार्ज (headquarter maintenance command) का कार्यभार संभाला। कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

एयर मार्शल संजीव घुराटिया की असाधारण प्रतिभा 

संजीव घुराटिया का विशेष नाता भोपाल और जबलपुर से रहा है। वे वर्तमान में गार्डन रेजिडेंसी, कोलार रोड, भोपाल में निवासरत हैं। हाल ही में भोपाल यूनिवर्सिटी ने रक्षा क्षेत्र में उनकी अद्वितीय उपलब्धियों को देखते हुए उन्हें मानद डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की। उनकी स्कूली शिक्षा मॉडल हाई स्कूल, जबलपुर से हुई और इंजीनियरिंग की पढ़ाई जीईसी जबलपुर से पूरी की। इसके बाद उन्होंने बीआईटीएस पिलानी, मद्रास यूनिवर्सिटी और भोपाल यूनिवर्सिटी से उच्च शिक्षा प्राप्त की।

अति विशिष्ट सेवा पदक से राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित 

37 साल के शानदार करियर में एयर मार्शल घुराटिया ने भारतीय वायुसेना और संयुक्त राष्ट्र मिशन में कई अहम जिम्मेदारियां निभाईं। हाल ही में वे हेडक्वॉर्टर एमसी में सीनियर मेंटेनेंस स्टाफ ऑफिसर के पद पर तैनात थे। उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए उन्हें वर्ष 2016 में विशिष्ट सेवा पदक और वर्ष 2025 में अति विशिष्ट सेवा पदक से राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया गया।