भोपाल । सतना जिले के बिरसिंहपुर के पास हुये भीषण सड़क हादसे में 7 बच्चों समेत 8 लोगों की हुई दर्दनाक मौत पर नेता प्रतिपक्ष ने अजय सिंह ने गहरा शोक व्यक्त किया है । श्री अजय सिंह ने अपने शोक संदेश में कहा है कि इस ह्रदयविदारक घटना ने हर किसी को विचलित कर दिया है, बेलगाम यातायात व्यवस्था ने कई घरों के चिराग छीन लिये,एक साथ 7 मासूम बच्चों की हुई मौत बहुत ही दुखद और दर्दनाक है । श्री अजय सिंह ने प्रशासन से मृतक के परिजनों 20-20 लाख रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराए जाने की मांग की है । उन्होंने शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि दुख की इस घड़ी में हम सब उनके साथ हैं । श्री अजय सिंह ने घायल बच्चों के शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना की है ।
बिरसिंहपुर सड़क हादसे पर नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने गहरा दुख व्यक्त किया
Written by:Mp Breaking News
Published:





