विस चुनाव : एमपी के चुनावी रण में अब उतरेंगें अखिलेश, कल से करेंगें तबाड़तोड़ सभाएं

Published on -
Akhilesh-to-go-to-MP-election-election-now

भोपाल।

विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही समाजवादी पार्टी भी प्रदेश के विभिन्न हिस्साें में सक्रियता बढ़ा दी है।  जिसके चलते सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव रविवार-सोमवार को दो दिवसीय दौरे पर आ रहे है।वे मध्य प्रदेश के दमोह एवं पन्ना जिले और सोमवार को सीधी जिले में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे। वे उन सीटों पर फोकस कर रहे हैं जहां सपा दूसरे और तीसरे स्थान पर रही थी। ऐसे में सपा प्रमुख का यह दौरा राजनीतिक दृष्टिकोण से खास अहम माना जा रहा है।  उत्तरप्रदेश से सटे कई इलाकों पर समाजवादी पार्टी की खास नजर है। अपने इस दौरे के दौरान वे पार्टी कार्यकर्ताओं से प्रदेश की राजनीतिक परिस्थितियों पर चर्चा के अलावा यहां पार्टी की जमीन मजबूत करने की रणनीति पर विचार-विमर्श भी करेंगे।वहीं, अखिलेश के दौरे ने भाजपा और कांग्रेस की नींद उड़ा दी है।

ऐसा रहेगा शेड्यूल

अखिलेश यादव 18 नवम्बर 2018 (रविवार) को मध्य प्रदेश के जिला दमोह में पथरिया विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी अनुराग वर्धन सिंह के समर्थन में 01ः10 बजे अपराह्न बतियागढ़ लावली पार्क स्टेडियम का मैदान, तहसील बतियागढ़ में तथा 02ः30 बजे जिला पन्ना के बिसानी कस्बा का मैदान नियर हायर सेकेण्ड्री स्कूल, पवई में पवई विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी कुंवर भुवन विक्रम सिंह के पक्ष में चुनावी सभाओं को सम्बोधित करेंगे। वही 19 नवम्बर 2018 (सोमवार) को अखिलेश यादव जिला सीधी (मध्य प्रदेश) में 01ः40 बजे अपराह्न पुनीत सिंह की भूमि, ग्राम बाहरी, पटवारी हलका, तहसील बाहरी में सिहावल विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी नरेन्द्र प्रताप सिंह के लिए और 02ः 30 बजे जिला सीधी में संजय गांधी मेमोरियल महाविद्यालय का मैदान में विधानसभा क्षेत्र सीधी से प्रत्याशी के.के. सिंह के समर्थन के लिए मतदाताओं से अपील करेंगे।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News