अखिल भारतीय किसान सभा 14 मई को मनाएगी एकजुटता दिवस, सम्मिलित होने का आह्वान

भोपाल

14 मई को अखिल भारतीय किसान सभा (AIKS) एकजुटता दिवस मनाएगी। इसे लेकर सभा के राष्ट्रीय सचिव बादल सरोज ने कहा है कि कोरोना संकटकाल में केरल को छोड़कर सारे राज्यों की सरकार और केंद्र सरकार पूरी तरह विफल साबित हुई है। जो फ्रंटलाइन वर्कर्स है जिनमें डाक्टर, नर्स, वार्ड बॉय, दवा देने वाले कर्मचारी, जांच कर्मचारी, सफाई कर्मचारी, एंबुलेंस ड्राइवर, आंगनवाड़ी आशा कार्यकर्ता सहित अनेक लोग अपने जीवन को दांव पर लगाकर अपने काम को अंजाम दे रहे हैं। उन्होने कहा कि इस आपदा के समय मजदूर गरीब तबका सबसे अधिक परेशानियों से जूझ रहा है और उनके लिये कोई सरकार किसी तरह की राहत प्रदान नहीं कर रही है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News