Mon, Dec 29, 2025

वक़्फ़ तरमीमी क़ानून को लेकर ऑल इण्डिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड का ऐलान, जताएंगे विरोध

Written by:Sushma Bhardwaj
Published:
वक्फ़ तरमीमी कानून के विरोध में 30 अप्रैल 2025 को सभी रात 09ः00 से 09ः30 बजे तक अपने घरों की, दुकानों की लाइटेें बंद रखेंगे।
वक़्फ़ तरमीमी क़ानून को लेकर ऑल इण्डिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड का ऐलान, जताएंगे विरोध

BHOPAL NEWS : ऑल इण्डिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड मध्यप्रदेश ने भोपाल में वक़्फ़ तरमीमी क़ानून को लेकर मीटिंग आयोजित की, जिसमें मध्यप्रदेश के उलामा एवं मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य शामिल हुए। वक्फ़ तरमीमी कानून के विरोध में 30 अप्रैल 2025 को सभी रात 09ः00 से 09ः30 बजे तक अपने घरों की, दुकानों की लाइटेें बंद रखेंगे।

मीटिंग में हुआ फैसला 

ऑल इण्डिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड तहफ़्फ़ज़ औक़ाफ़ मध्यप्रदेश के संयोजक आरिफ मसूद ने भोपाल में वक़्फ़ तरमीमी क़ानून के विरोध में एक मीटिंग आयोजित की जिसमें बड़ी संख्या मेें पूरे प्रदेश के उलामा एवं मध्यप्रदेश वक़्फ़ बोर्ड के सदस्य शामिल हुए।मीटिंग को संबोधित करते हुए आरिफ मसूद ने कहा कि जो ऑल इण्डिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के निर्देश हैं उसी अनुसार क्रमबद्ध तरीके से सभी जिलों में वक़्फ़ तरमीमी क़ानून का एहतेजाज किया जाएगा, जिसकी शुरूवात भोपाल से कर दी गई है। जिसमें पहले मरहले में 30 अप्रैल 2025 को पूरे मध्यप्रदेश में रात 09ः00 से 09ः30 बजे तक अपने घरों और दुकानों की लाइटें बद कर इस काले क़ानून का एहतेजाज दर्ज किया जाएगा।

मीटिंग में शामिल हुए मध्यप्रदेश से सदस्य 

इस मीटिंग में तमाम तनज़ीमों के ज़िम्मेदार एवं शिया हज़रात शामिल हुए। शामिल होने वालों में मुख्य रूप से पूरे मध्यप्रदेश  से ऑल इण्डिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के मेम्बर हाफिज तक़ी सा., मुफ्ती ज़का उल्ला सा., मुफ्ती जुनैद सा., मौलाना तसव्वुर हुसैन सा., मौलाना मसीह आलम सा., जमीयत उलमा ए हिन्द मध्यप्रदेश के सदर मौलाना मो. अहमद सा, जमाते इस्लामी हिन्द मध्यप्रदेश के नायब अमीर डॉ. शाहिद सा., शिया आलिमें दीन मौलाना सै. अज़हर हुसैन रिज़्वी सा., इमामे जुमा मस्जिद आले मोहम्मद करोंद, मौलाना सै. अज़हर हुसैन सा., मौलाना मुफ्ती रहमतुल्ला सा., मौलाना नज़ीर अहमद क़ास्मी सा., मौलाना तैय्यब सा. सहित मध्यप्रदेश के तमाम जिलों के सदस्य मौजूद थे।