Bhopal News : मध्य प्रदेश को घोटाले का प्रदेश बताकर भाजपा सरकार पर आरोप लगाने वाली कांग्रेस विधानसभा में लगातार प्रदर्शन कर रही है, शीतकालीन सत्र के पहले दिन से शुरू हुई प्रदर्शन की श्रंखला में आज कांग्रेस ने जल जीवन मिशन में घोटाले के आरोप लगाते हुए नल की टोंटी के साथ प्रदर्शन किया।
मध्य प्रदेश विधानसभा परिसर में कभी कटोरा तो कभी केटली लेकर प्रदर्शन करने वाली कांग्रेस आज नल के पाइप में लगी टोंटी लेकर पहुंची, कांग्रेस विधायकों के हाथ में तख्तियां भी थी जिसपर सरकार विरोधी नारे लिखे थे।
सचिन यादव बोले- भाजपा के दावे सिर्फ कागजों तक सीमित हैं
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में आयोजित इस प्रदर्शन में शामिल कांग्रेस विधायकों ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाये, विधायक सचिन यादव ने कहा जल जीवन मिशन में जमकर भ्रष्टाचार हुआ है। जो मापदंड निर्धारित हुए वह पूरे नहीं किए गए, उसके हिसाब से काम ही नहीं किया गया, हजारों गाँव में आज भी ग्रामीण शुद्ध जल से वंचित हैं। उन्होंने कहा भाजपा के दावे सिर्फ कागजों तक सीमित हैं , योजनाओं का लाभ जनता तक नहीं पहुंच रहा।
मंत्री ने दिया था दोषियों पर कार्रवाई का भरोसा, लेकिन कुछ नहीं हुआ
कांग्रेस विधायक सचिन यादव ने कहा, पहले भी ये मुद्दा नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने उठाया था तब मंत्री जी ने आश्वासन दिया था कि एक महीने में जाँच कर दोषियों पर कार्रवाई करेंगे लेकिन अब लंबा समय हो गया कुछ नहीं हुआ, इसलिए हम ये मुद्दा सड़क से सदन तक उठाते रहेंगे।
सरकार सोती रही इसलिए फेल हुई इतनी बड़ी योजना
जल जीवन मिशन को लेकर बोले सचिन यादव, लगाया भ्रष्टाचार का आरोप pic.twitter.com/gboa2gu6MG
— MP Breaking News (@mpbreakingnews) December 19, 2024