निजी स्कूलों के 19.5 करोड़ के फीस प्रतिपूर्ति घोटाले का आरोप, डीपीसी भोपाल को तत्काल हटाए जाने की मांग

Demand to Remove Bhopal DPC Dr. Seema Gupta : मध्यप्रदेश शासकीय शिक्षक संगठन ने भोपाल डीपीसी को हटाए जाने की मांग की है, मध्यप्रदेश शासकीय शिक्षक संगठन के प्रांताध्यक्ष राकेश दुबे के अनुसार सन 2015-16 में भोपाल जिले में प्राइवेट स्कूलों की फीस प्रतिपूर्ति घोटाले में तत्कालीन डीपीसी समर सिंह राठौर एवं एपीसी डॉ. सीमा गुप्ता द्वारा किए गये भ्रष्टाचार के मामले में आरोपी बनाया गया था इस मामलें में  प्रथम दृष्टव्या दोषी पाये जाने के कारण मध्य प्रदेश आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (ईओडब्ल्यू) द्वारा प्रकरण क्रमांक 2/18 द्वारा मामला पंजीबद्ध कर जांच जारी है। इस कारण कलेक्टर भोपाल द्वारा पत्र क्रमांक/1433 दिनांक 30. 11. 2022 के माध्यम से भोपाल जिले की एपीसी डॉ सीमा गुप्ता को सर्व शिक्षा अभियान मिशन से बाहर कर स्कूल शिक्षा विभाग के लिए कार्य मुक्त कर दिया गया था। लेकिन डॉ. गुप्ता द्वारा अपने राजनीतिक प्रभाव से भोपाल जिले के ही जिला शिक्षा केंद्र का डीपीसी पद हथिया लिया।

सुर्खियों में रहा यह मामला 


About Author
Avatar

Harpreet Kaur