इज्तिमगाह में दुकानों का आवंटन 10 से, मस्जिद शकूर खां में जमा होंगी अर्जियां

भोपाल। आलमी तब्लीगी इज़्तिमा के दौरान खानपान और जरूरत की वस्तुओं के लिए दुकानों के आवंटन की प्रक्रिया 10 नवम्बर से शुरू होगी। इसके लिए अर्जियां मस्जिद शकूर खां में जमा होंगी। 

इज़्तिमा इंतजामिया कमेटी के अतीक उल इस्लाम ने बताया कि ईंटखेड़ी स्थित इज्तिमगाह पर लगने वाली दुकानों का आवंटन 10 से 12 नवम्बर तक होगा। इसके लिए आधार कार्ड और पासपोर्ट साइज फोटो के साथ आवेदन करना होगा। मस्जिद शकूर खां में सुबह 9 से 12 तक सम्पर्क किया जा सकता है। अतीक उल इस्लाम ने बताया कि इज्तिमगाह पर पान, गुटखा, सिगरेट, तम्बाकू पाउच आदि की दुकान लगाने के लिए जगह नहीं दी जाएगी। उन्होंने बताया कि इज्तिमगाह पर पोलथिन के इस्तेमाल पर पूरी तरह पाबंदी रहेगी। अतीक उल इस्लाम ने कहा कि क्लीन इज़्तिमा-ग्रीन और प्रदूषण मुक्त इज़्तिमा की धारणा के साथ ये मजहबी समागम होगा। उन्होंने मेहमान जमातों, शहरवासियों और दुकानदारों से इस परिकल्पना को पूरा करने में मदद करने की अपील की है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News