भोपाल की तंग गलियों से गुजरेंगे शाह, हजार जवान चौकसी में तैनात, डायवर्ट रहेगा ट्रैफिक

amit-shah-roadshow-in-bhopal-security-challenge-for-police-

भोपाल। राजधानी में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के आज होने वाले रोड शो को लेकर पुलिस खासी परेशान है। तंग गलियों में शाह की सुरक्षा बड़ी चुनौती है। रेली के गुजर वाले सभी रूट पर दर्जनों पाइंट लगाकर एक हजार अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई है। ऊंची इमारतों से कार्यक्रम के दौरान सीआईएसएफ, एसटीएफ और जिला पुलिस के जवान नजरें रखने का काम करेंगे। वहीं त्यौहारी मौसम में पुराने शहर के मुख्य बाजार में शाह के दौरे से व्यापारी परेशान हैं। रमजान के महीने में अधिकतर ग्राहक शाम के समय में खरीददारी करने आते हैं। लोग भीड़-भाड़ से बचने के लिए शुरूआती रमजान में ही खरीददारी कर सामान को रख लेते हैं। ऐसे में बाजार में शाह के दौरे से ग्राहकी पर बड़ा असर पड़ सकता है।

जानकारी के अनुसार शाह की सुरक्षा की कमान स्वयं डीआईजी भोपाल इरशाद वली के हाथों में है। उन्होंने आज सुबह से ही शाह की गुजर वाले तमाम रूट्स का जायजा लिया। एसपी नार्थ हेमंत चौहान सहित तमाम अधिकारियों के साथ उन्होंने आज सुबह से ही सुरक्षा व्यवस्था का मुआएना शुरू कर दिया। एहम आदेश और निर्देश अन्य अधिकारियों को कानफ्रेंस के माध्यम से दिए। वहीं भोपाल पुलिस शाह की सुरक्षा में कि सी प्रकार की चूक नहीं चाहती है। बीते 24 घंटे से राजधानी के विभिन्न स्थानों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। विशेष कर होटलों, लॉज,बस स्टेंड, रेलवे स्टेशन,एयपोर्ट आदी पर पुलिस टीमें संदिग्धों से पूछताछ कर रही है। पिछले कई दिनों से किराएदार आदी के वेरिफिकेशन कराए जा रहे हैं। शहर में रह रहे वाहरी व्यक्तियों पर पुलिस के खूफिया तंत्र की पैनी नजरें हैं। शहर की सीमावर्ती इलाकों में बने फार्म हाउस आदी में भी लगातार चेकिंग कराई जा रही है। सैकड़ो पुलिस जवान ऊंची इमारतों पर आज दोपहर से ही तैनात कर दिए गए हैं। जिससे आस पास होने वाले हर मूवमेंट पर नजरें रखी जा सके।


About Author
Avatar

Mp Breaking News