Mon, Dec 29, 2025

माँ की डांट से नाराज छठवी कक्षा के छात्र ने लगाई फांसी, हाथ पर लिखा लव यू पापा और बहन का नाम नन्ना

Written by:Sushma Bhardwaj
Published:
माँ की डांट से नाराज छठवी कक्षा के छात्र ने लगाई फांसी, हाथ पर लिखा लव यू पापा और बहन का नाम नन्ना

BHOPAL NEWS : राजधानी भोपाल में कक्षा छठवी के छात्र ने फांसी लगा ली,  रियांश मरकाम नाम के इस बच्चे को माँ ने पढ़ाई के लिए डांटा था और खेलने जाने की बजाए कमरे में बैठकर पढ़ने के लिए कहा था, लेकिन रियांश को माँ की यह बात इतनी नागवार गुजरी की उसने अपने कमरे में जाकर फांसी लगा ली, माँ को लगा रियांश कमरे में पढ़ाई कर रहा है, लेकिन कुछ देर तक जब रियांश कमरे से बाहर नहीं निकला तो माँ ने कमरे में देखा तो हैरान रह गई, उनके ही दुपट्टे से रियांश  पंखे से लटका था।

हाथ पर लिखा लव यू पापा 

रियांश को फांसी पर लटके देख माँ ने चीखना शुरू कर दिया, उनकी तेज आवाज सुनते ही पड़ोसी उनके घर पहुंचे और बच्चे को फांसी से उतारने की कोशिश की लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी, रियांश ने फांसी लगाने से पहले हाथ में दिल बनाकर आई लव यू पापा और नन्ना लिखा था, बताया जा रहा है कि नन्ना उसकी छोटी बहन का नाम है, वही घर के तिरपाल पर भी रियांश ने मौत को गले लगाने से पहले  दिल बनाया और लव यू पापा और नन्ना लिखा, घटना की खबर मिलते ही मौके पर गोविंदपुरा थाना क्षेत्र की पुलिस पहुंची। फिलहाल घटना के बा से परिजन सदमे में है।